IND vs SL : बीसीसीआई की चयन समिति ने 18 जुलाई(गुरूवार) को श्रीलंका दौरे पर खेली जाने वाली 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया हैं. टीम चयन के दौरान चयन समिति ने सभी को हैरान करते हुए सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया हैं. इसके आलावा वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम चयन समिति के उन 4 फैसलों के बारे में बात करेंगे, जोकि बेहद ही अजीबोगरीब रहे.
देखें श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया :-
India T20I Squad for Sri Lanka tour:
Suryakumar (C), Gill (VC), Jaiswal, Rinku, Riyan, Pant (WK), Sanju (WK), Hardik, Dube, Axar Patel, Sundar, Bishnoi, Arshdeep, Khaleel, Siraj. pic.twitter.com/sO66qjpN86
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 18, 2024
India ODI Squad for Sri Lanka tour:
Rohit (C), Gill (VC), Kohli, Rahul (WK), Pant (WK), Iyer, Dube, Kuldeep, Siraj, Sundar, Arshdeep, Riyan, Axar, Khaleel, Harshit Rana. pic.twitter.com/RxM91q8Xf9
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 18, 2024
1) संजू सैमसन को वनडे टीम से ड्राप किया (IND vs SL)
संजू सैमसन ने आखिरी वनडे दिसम्बर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की कठिन परिस्थिति में खेला था. इस मैच में संजू ने शानदार 108 रनों की पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इसके बावजूद उन्हें वनडे टीम से ड्राप किया गया हैं जोकि बेहद ही हैरानी वाला फैसला हैं.
ALSO READ: ZIM के खिलाफ Yashasvi Jaiswal ने रचा इतिहास, बनाया क्रिकेट का सबसे अनोखा रिकॉर्ड
2) रियान पराग को वनडे और टी20I में जगह
रियान पराग यकीनन एक बेहद ही होनहार खिलाड़ी हैं. उन्होंने आईपीएल सहित घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया हैं. जिसके बाद उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू का मौका भी मिला लेकिन उन्होंने बेहद ही निराशाजनक किया. इसके बावजूद उन्हें चयन समिति ने वनडे और टी20I टीम में चुना गया हैं.
3) रुतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा हुए ड्राप और शुभमन गिल को मिली टी20I टीम में जगह
रुतुराज गायकवाड एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिसने आईपीएल में तो शानदार प्रदर्शन किया ही हैं. इसके आलावा उन्हें जब-जब टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला हैं तो उन्होंने प्रभावित किया हैं. इसके आलावा लिस्ट ए क्रिकेट में भी उन्होंने 60+ औसत से रन बनाये हैं. दूसरी तरफ जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने दूसरे को टी20I मैच में तूफानी शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा को भी टी20I टीम से ड्राप किया गया हैं.
सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि चयन समिति ने खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल को टीम में जगह देने के साथ-साथ टीम का उपकप्तान भी बना दिया हैं. जबकि इन दोनों खिलाड़ियों को टीम में नहीं चुना गया.
4) कुलदीप यादव टी20I से ड्राप (IND vs SL)
फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ऐतिहासिक जीत में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था, हालाँकि श्रीलंका के खिलाफ उन्हे टीम में चुना नहीं गया हैं. जोकि बेहद ही हैरानी वाला फैसला रहा.