IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 7 अगस्त (बुधवार) को आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वर्तमान में मेजबान श्रीलंका सीरीज में 1-0 से आगे चल रही हैं. ऐसे में एक तरफ श्रीलंका सीरीज जीतने के लिए जी जान लगा देगी जबकि भारत की टीम भी सीरीज को बराबरी करने के किए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेगी. इसी बीच खबर ये आ रही हैं कि दूसरे वनडे में मिली हार के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव को सकते हैं. इस लेख में हम ये जानेगे कि तीसरे वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन कैसे हो सकती हैं.
ऋषभ पंत को मौका मिल सकता हैं (IND vs SL)
चोट के बाद जब से ऋषभ पंत ने वापसी की हैं तब से उन्होंने जबदरस्त प्रदर्शन किया हैं लेकिन वनडे सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर की जिम्मेदारी केएल राहुल को दी थी. हालाँकि अब तक राहुल कप्तान के भरोसे पर खरे नहीं उतरे हैं. ऐसे में फाइनल वनडे में ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर वापसी कर सकते हैं.
ALSO READ: Rishabh Pant को चांटा मारना चाहते हैं कपिल देव, वजह हैं दिलचस्प
गेंदबाजी में भी देखने को मिल सकते हैं बदलाव (IND vs SL)
तीसरे वनडे के लिए गेंदबाजी में भी बदलाव देखने को मिल सकता हैं. दरअसल टीम इंडिया ने पहले दो वनडे में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के रूप में 2 गेंद गेंदबाजों को मौका दिया था लेकिन अर्शदीप अपनी टी20 फॉर्म को वनडे में नहीं दिखा पाए हैं. ऐसे में कप्तान रोहित तेज गेंदबाजी में बदलाव करते हुए अर्शदीप के स्थान पर हर्षित राणा को मौका दे सकते हैं.
रियान पराग भी कर सकते हैं ODI डेब्यू (IND vs SL)
पहले दो वनडे मैचों में टीम मैनेजमेंट ने ऑलराउंडर की भूमिका के लिए शिवम दुबे को चुना था लेकिन इस खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद दोनों से निराशाजनक प्रदर्शन किया हैं. ऐसे में अब कप्तान शिवम को टीम से बाहर करके रियान पराग को वनडे डेब्यू का मौका दे सकते हैं.
ALSO READ: Rishabh Pant को चांटा मारना चाहते हैं कपिल देव, वजह हैं दिलचस्प