Nuwan Thushara : भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले मेजबान श्रीलंका को एक बड़ा झटका लगा हैं. दरअसल टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज नुवान तुषारा चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. बताया जा रहा हैं कि प्रैक्टिस के दौरान उन्हें अंगूठे में चोट आई हैं.
Nuwan Thushara हुए टी20 सीरीज से बाहर
नुवान तुषारा के बाहर होने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया हैं. दरअसल तुषारा के स्थान पर दिलशान मधुशंका को टीम में चुना गया हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार तुषारा को कल शाम(बुधवार) को फील्डिंग अभ्यास सेशन के दौरान बाएं अंगूठे में चोट लगी थी. टी20 सीरीज शुरू होने से पहले श्रीलंका टीम को ये दूसरा झटका लगा हैं. तुषारा से पहले तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा भी चोट के कारण सीरीज से बाहर हुए थे.
ALSO READ: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने Rinku Singh और रुतुराज गायकवाड़ को नजरअंदाज करने पर चयनकर्ताओं को लताड़ा
तुषारा का चोटिल होना श्रीलंका के लिए एक बड़ा झटका हैं. क्योंकि इस साल की शुरुआत में उन्होंने SA20 के दौरान बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने एमआई केप टाउन के लिए महज पांच मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए थे.
इससे पहले उन्होंने मार्च 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में अपना अच्छा फॉर्म जारी रखा. उन्होंने फाइनल मैच में एक मेडन ओवर हैट-ट्रिक फेंकी और अपने स्पेल में सिर्फ 20 रन देकर 5 विकेट झटके थे.
Nuwan Thushara का टी20I करियर
29 साल के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा श्रीलंका के एक महत्वपूर्ण गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने अब तक खेले 11 टी20 मैचों में 14.58 की बेहद ही अद्भुत औसत और 7.95 रन प्रति ओवर की रनगति से 19 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई थी. टी20I करियर के दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/20 रहा हैं.
ALSO READ: इस भारतीय क्रिकेट ने Suryakumar Yadav के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले- हार्दिक थे कप्तानी के हकदार