IND vs SL : भारत और श्रीलंका बीच खेली गई 3 टी20I मैचों की सीरीज के लिए आखिरी मैच में मेजबान श्रीलंका टीम ने जीता हुआ मैच में गंवा दिया. इस हार के साथ ही श्रीलंका के नाम एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया हैं. तीसरे टी20 में मेजबान को आखिरी दो ओवर में सिर्फ 9 रनों की जरूरत थी लेकिन श्रीलंका ऐसा नहीं कर पाई.
श्रीलंका के नाम दर्ज हुआ सबसे अधिक मैच हारने का रिकॉर्ड (IND vs SL )
पल्लेकल के मैदान पर तीसरे टी20 में हारने के बाद साथ ही श्रीलंका की टीम टी20I मैच में सबसे अधिक मैच हारने वाली टीम बन गई हैं. श्रीलंका की अब तक कुल 105 टी20I मुकाबले हारी हैं जबकि बांग्लादेश की सूची में 104 हार के साथ दूसरे स्थान पर आ गयी हैं.
दो बार की टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम भी अब तक 101 मैच हारी हैं जबकि जिम्बाब्वे और न्यूलैंड की टीम ने भी 99-99 मैच हारे हैं.
ALSO READ: Yashasvi Jaiswal बोले ‘शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता हैं’.. सूर्यकुमार ने ऐसे लिए मजे
भारतीय टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड (IND vs SL)
एक तरफ श्रीलंका की टीम ने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया हैं. दूसरी तरफ भारत टी20 इंटरनेशनल में एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक जीत दर्ज करने में इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया हैं.
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20I में खेले 32 मैचों में से 22 मुकाबले जीते हैं. जबकि इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 31टी20I मैचों में से 21 मैच जीते हैं. टी20I में एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड न्यूजलैंड के नाम हैं. कीवी टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले 44 मैचों में से 23 जीते हैं. इसके आलावा भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 32 मैचों में से 20 मैच जीते हैं.
बता दे भारत की टीम एकलौती ऐसी टीम हैं, जिसने टी20I में एक से अधिक टीम के खिलाफ 20 या इससे अधिक मैच जीते हैं.
ALSO READ: IND vs SL : श्रीलंका के स्टार गेंदबाज Nuwan Thushara टी20 सीरीज से हुए बाहर