India Vs Zimbabwe T20: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद अब टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर 5 टी20I मैचों की सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई(शनिवार) को खेला जाएगा. हालाँकि इस सीरीज में टीम इंडिया के ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी नहीं खेलेंगे. इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया हैं.
अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने जिम्बाब्वे दौरे पर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका दिया हैं. टीम में रियान पराग, अभिषेक शर्मा और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को पहली बार भारत की टी20I में चुना गया हैं. इन सब के बीच आज इस लेख की हम ये जानेगे कि जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज का मुकाबला कब और कहाँ खेलेंगे. इसके आलावा ये भी जानेगे कि भारतीय फैन्स इस मैच का लुफ्त लाइव कैसे उठा सकते हैं.
India Vs Zimbabwe T20 सीरीज का शेड्यूल और भारतीय टाइमिंग
पहला टी20: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 6 जुलाई, 2024 ही खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा.
दूसरा टी20: भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 7 जुलाई, 2024 ही खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा.
तीसरा टी20: भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा टी20 10 जुलाई, 2024 ही खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा.
चौथा टी20: भारत और जिम्बाब्वे के बीच चौथा टी20 13 जुलाई, 2024 ही खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा.
पांचवा टी20: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांचवा टी20 14 जुलाई, 2024 ही खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा.
कहाँ देख सकते हैं लाइव मैच (India Vs Zimbabwe T20)
भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट सोनी टेन पर होगा. इसके आलावा इस सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप पर होगा.