iPhone Call Recording : Apple iPhone यूजर्स काफी समय से कॉल रिकॉर्डिंग फीचर्स का इंजतार कर रहे थे और कंपनी से जल्द से जल्द इस फीचर्स को आईफोन में आने की मांग भी कर रहे थे और अब सभी का इंतज़ार खत्म हो गया हैं. दरअसल अब तक ऐपल ने अपने मोबाइल में इस तरह से फीचर्स नहीं दिए थे लेकिन अब कंपनी के अधिकारिक तौर पर इस फीचर को मोबाइल्स के साथ जोड़ने का फैसला कर लिया हैं.
iOS के साथ मिलेगा iPhone में कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर (iPhone Call Recording)
आइफोन कॉल रिकॉर्डिंग को लेकर बताया जा रहा हैं कि यूजर्स को ये फीचर iOS18 के साथ मिलेगा. कंपनी ने iOS 18.1 Beta अपडेट में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को जोड़ दिया हैं. इस नए फीचर के बारे में कंपनी ने WWDC में जानकारी दी थी.
ALSO READ: iQOO Z9 Lite : मोबाइल इंडस्ट्री में भौकाल मचाने आया iQOO का तगड़ा 5G फोन, कीमत हैं 10 हजार से भी कम
iPhone में कैसे इस्तेमाल करे कॉल रिकॉर्डिंग फीचर? (iPhone Call Recording)
आईफोन ने कॉल रिकॉर्डिंग के फोन में एक अलग से ही ऑप्शन दिया हैं. दरअसल इसके लिए आपको सबसे पहले अपने आईफोन से कोई कॉल करनी होगी. इसके बाद मोबाइल स्क्रीन के लेफ्ट कार्नर पर कॉल रिकॉर्डिंग का विकल्प दिखाई देगा. आप इस क्लिक करके आसानी से कॉल रिकॉर्डिंग कर पाएंगे.
मोबाइल में जैसे ही आप कॉल रिकॉर्डिंग चालू करेंगे, वैसे ही सभी पार्टिसिपेट को इसकी जानकारी मिल जाएगी. ऐपल एक ऑडियो मैसेज के जरिए इसकी जानकारी देगा. इसकी एक सबसे अच्छी बात ये हैं कि आपको रिकॉर्ड की गई कॉल की ट्रांसक्रिप्ट भी मिलेगा. ये ट्रांसक्रिप्शन रियल टाइम में होगा. एक दिलचस्प बात ये भी हैं कि ये फीचर अलग-अलग भाषाओँ में उपलब्ध हैं. लेकिन यूजर्स को इसका हिंदी सपोर्ट नहीं मिलेगा.
आईफोन के इस जबरदस्त फीचर खासियत ये भी हैं कि आप ऐपल इंटेलीजेंस की मदद लेकर इन ट्रांसक्रिप्ट को प्रमुख बिन्दुओं में भी समराइज कर पाएंगे.
ALSO READ: भारत में लॉन्च के बाद POCO M6 Plus 5G को लेकर आया पहला रिव्यु, जानें कीमत और फीचर्स