Blue Ring : वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर बीतें कुछ दिनों से नीले रंग का आइकन शो हो रहा हैं. ये आइकन क्या हैं, इसे लेकर लोगों के मन भी काफी बातें हो रही हैं. हालाँकि सच्चाई बेहद कम लोगों को पता हैं. दरअसल ये नीला आइकन और कुछ नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्विस है.
AI कि ये बेहद ही यूनिक सुविधा यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद हैं. दरअसल मेटा अपने यूजर्स की सुविधा के लिए प्रतिदिन किसी ना किसी अपडेट पर काम करता रहता है अगर वो टेस्टिंग में पास होते हैं और यूजर्स के सुविधाजनक होते हैं तो इसे बिना किसी देरी के यूजर्स के लिए शुरू कर दिया जाता हैं. बता दे ये नीला रिंग यूजर्स की सुविधा के लिए ही तैयार किया गया है. लेकिन इसे कैसे इस्तेमाल कैसे करना हैं, इसके बारे में बेहद कम लोगों को पता होगा. आज इस लेख में हम इसके इतेमाल के बारे में ही बात करेंगे.
क्या हैं मेटा आइकन? (Blue Ring)
नीला रिंग का आइकन और कुछ नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्विस है और दिलचस्प बात ये हैं कि आप इससे काफी कुछ कर सकते हैं. दरअसल इसकी मदद से आपकी काफी परेशानियाँ हल हो सकती हैं. इसकी मदद से आप किसी भी सवाल का जवाब जान सकते हैं. इसके आलावा इस पर आप फोटो भी जेनरेट कर सकते हैं.
मेटा आइकन कैसे इस्तेमाल करना हैं ? (Blue Ring)
इसे कैसे इस्तेमाल करना हैं इसको लेकर यूजर्स के मन भी काफी सवाल हैं. दरअसल इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको रिंग आइकन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको इसे अलाउ करना है फिर अब मोबाइल में एक नॉर्मल चैट बॉक्स की तरह चैट खुल जाएगी. जहाँ आपको जो भी सवाल करना हैं कर सकते हैं या लिख भी सकते हैं. इसके आलावा आपको कोई फोटो जेनरेट करनी है तो उसका प्रॉम्प्ट भी लिख सकते हैं. दरअसल इस फीचर्स की सबसे बड़ी खासियत ये हैं कि इसमें आपको कम शब्दों में अपना प्रॉम्प्ट लिखना होगा जिसे आसानी से एआई रीड कर सके और आप जैसी फोटो बनाना चाहते हैं आपको आसानी से मिल जाए.