Gmail Account: मोबाइल, लैपटॉप और कम्पूटर के डिजिटल दौर पर शायद ही कोई ऐसा सख्स होगा जिसका गूगल में अकाउंट न हो. दरअसल लगभग सभी अपने निजी यूज से लेकर बिजनेस के लिए जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं. गूगल अकाउंट में यूजर्स फाइल और महत्वपूर्ण दस्तावेज को आसानी से संभाल कर रखते हैं. इसकी एक सबसे बड़ी खासियत ये हैं कि अगर आप एक बाद अपने गूगल अकाउंट में कोई डाटा सेव कर लेते हैं तो उसे आसानी से दूसरे डिवाइस में ओपन कर सकते हैं. लेकिन अगर आप दूसरे डिवाइस पर अगर अपना गूगल अकाउंट लॉगआउट करना भूल जाए तो इसका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता हैं. आज इस लेख में हम इसी के बारे में बात करेंगे.
Gmail Account लॉगआउट करना भूल जाए तो क्या करें?
अगर आप अपने गूगल अकाउंट को किसी दूसरे डिवाइसेज पर लॉगआउट करना भूल गए हैं तो आपको इससे घबराने की जरुरत हैं. आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपसे ये गलती हो गयी हैं तो आपको क्या करना चाहिए.
अगर आप अपना गूगल अकाउंट लॉगआउट करना भूल गए हैं तो सबसे पहले आप अपने जीमेल को ओपन करे और दायें ओर अपनी प्रोफाइल फोटो या जीमेल ID पर लॉग इन करे.
ALSO READ: HP Chromebook : महज 10,990 में हप्ते का जबरदस्त लैपटॉप घर ले जाए, ये हैं साल 2024 की सबसे बड़ी डील
इसके बाद आप “Manage Your Google Account’ पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको Security पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको Login Activity ने उन सभी डिवाइस की डिटेल आ जाएगी. जहाँ-जहाँ आपका जीमेल अकाउंट लॉग इन होगा. इसके बाद आप जिस भी डिवाइस से अपने गूगल अकाउंट को लॉगआउट करना चाहते हैं उसे लॉगआउट कर दे.
Gmail Account लॉगआउट करना हैं बेहद जरुरी
गूगल अकाउंट में यूजर्स की जानकारी रहती हैं और आप अपने निजी डाटा को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आप अपने गूगल अकाउंट को लॉगआउट जरुर करें. दरअसल आप अपना अकाउंट लॉगआउट नहीं करते हैं कि आपका डाटा चोरी होने का जोखिम बढ़ जाता हैं.