मोबाइल निर्माता कंपनी इटेल ने भारतीय मार्किट में Itel P40 के रूप में एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया हैं. इस फोन के फीचर्स और कीमत जानकर लोग इस फोन को खरीदने के लिए बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में जानेगे.
Itel P40 मोबाइल के जबरदस्त स्पेसिफिकेशन
इटेल के बेहद ही किफायती मॉडल Itel P40 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.78 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है, जोकि 90Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आती हैं.
इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A का बेहद ही दमदार प्रोसेसर दिया गया है, जिससे फोन की परफॉर्मेंस बेहद ही जबरदस्त होती है. यह मोबाइल Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता हैं, जिससे यूजर्स को नए-नए फीचर्स भी आसानी से मिल जाते हैं.
Itel P40 बैटरी और कीमत
इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी दमदार बैटरी हैं. दरअसल कंपनी ने इस मोबाइल में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. दरअसल इस बार फुल चार्ज पर ये मोबाइल एक दिन बेहद आसानी से चल सकता हैं. इसके अलावा इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए कंपनी ने इसके साथ 18 वॉट का एक फास्ट चार्जर भी दिया हैं. इस चार्जर से ये मोबाइल ही मिनटों में 100 फीसदी चार्ज हो जाता हैं.
बात इस मोबाइल की कीमत की करें तो Itel P40 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत महज 6,499 रुपये है. माना जा रहा हैं कि कंपनी ने ये मोबाइल उन लोगों के लिए बनाया हैं, जिन्हें कम कीमत में बढ़िया फीचर्स वाला मोबाइल चाहिए.