Jasmin Walia Net Worth : भारत के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने 12 जुलाई 2024 को अधिकारिक तौर पर अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक को तलाक दे दिया हैं. दरअसल दोनों के तलाक को अभी सिर्फ एक महीना ही बीता था और अब खबर ये आ रही हैं कि हार्दिक पांड्या एक बेहद खूबसूरत हसीना को डेट कर रहे हैं.
हार्दिक पांड्या की वाइफ में हुई इस हसीना की एंट्री?
सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या के ग्रीस वेकेशन की वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं. दिलचस्प बात ये हैं कि जिस लोकेशन पर हार्दिक ने फोटो शेयर की हैं. उसी लोकेशन पर खूबसूरत हसीना की भी फोटोज वायरल हो रही हैं.
दरअसल हार्दिक का नाम जिस हसीना के संग जुड़ रहा हैं. उस नाम जैस्मिन वालिया हैं. जैस्मिन ब्रिटिश सिंगर हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
कौन हैं जैस्मिन वालिया?
जैस्मिन वालिया ने इंग्लैंड के एसेक्स में भारतीय मूल के माता-पिता के घर में जन्म लिया. दरअसल जैस्मिन को ब्रिटिश रियलिटी टीवी सीरीज द ओनली वे इज़ एसेक्स (TOWIE) से सफलता मिली थी.
जैस्मिन के बारे में बताया जाता हैं कि उन्होंने साल 2010 में शो में एक एक्स्ट्रा के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और बेहद कम समय में अपनी खुद की पहचान बना ली. इसके बाद साल 2012 तक वे फुल कास्ट मेंबर के तौर पर शो का हिस्सा बन गयी. इसके बाद एक मशहूर रियलिटी शो में उनकी इस परफॉर्मेंस ने उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खूब लोकप्रियता हासिल की.
जैस्मिन वालिया की नेट वर्थ (Jasmin Walia Net Worth)
मशहूर ब्रिटिश जैस्मिन वालिया अपनी जबरदस्त सिंगिंग से खुद की पहचान बना चुकी हैं. बात उनकी नेट वर्थ की करें तो popnable.com के अनुसार उनकी नेट वर्थ लगभग 2-4 करोड़ रूपए हैं.
ALSO READ: पांड्या के बाद Jasprit Bumrah के हाथ से भी जाएगी टेस्ट की उप-कप्तानी, कोच गंभीर ने बनाया खास प्लान