बॉलीवुड के सबसे फेमस स्क्रीनराइटर जावेद अख्तर(Javed Akhtar) अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. दरअसल वह देश-विदेश से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय देते रहते हैं. इस दिग्गज ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को लेकर एक बयान दिया था. उनके इस पोस्ट पर एक यूजर ने उन्हें गद्दार का बेटा कह डाला. जिससे जावेद काफी भड़क गए हैं.
Javed Akhtar ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन पर कसा तंज
जावेद अख्तर ने 6 जुलाई को अपने अधिकारिक एक्स(ट्विटर) अकाउंट से एक ट्वीट किया था. जिसमे उन्होंने लिखा, ‘मुझे भारतीय नागरिक होने पर गर्व हैं और मैं अपनी आखिरी सांस तक ऐसा ही रहूँगा. दिलचस्प बात ये हैं कि जो बाइडन और मेरे बीच एक बात कॉमन हैं. दरअसल दोनों के पास अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनने के सामान अवसर हैं.’
I am a proud Indian citizen and till my last breath I will remain so but I have one common fact with Joe Biden . Both of us have exactly equal chance of becoming the next president of USA .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) July 6, 2024
जावेद के इस ट्वीट के कमेंट में विवेक शर्मा नाम के एक यूजर ने इस दिग्गज को गद्दार का बेटा कह डाला.
यूजर ने Javed Akhtar को कहा गद्दार का बेटा
विवेक शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट लिखा, ‘आपके पिता ने मुस्लिमों के लिए अलग देश बनाने में अहम भूमिका अदा की थी. लेकिन एक प्रगतिशील राइटर की आड़ में उन्होंने भारत में रहना ही चुना. आप गद्दार के बेटे हैं, जिन्होंने धर्म के आधार पर हमारे भारत देश को बांटने की कोशिश की. आप कुछ भी समझे लेकिन ये सच्चाई हैं.’
Your father was instumental in making Pakistan in order to have a nation just for Muslims, then in the guise of progressive writer he chose to remain in India.
You are a son of Gaddar who divided our nation on d lines of relegion.
Now u say any thing but this is the truth.
— VIVEK SHARMA (@vivek2223) July 6, 2024
Javed Akhtar ने दिया जवाब
विवेक के शर्मनाक ट्वीट से जावेद अख्तर काफी भड़क गए और उन्होंने करारा जवाब देते हुए लिखा, ‘यह कर पाना मुश्किल हैं कि तुम पूरी तरह से अज्ञानी हो या मूर्ख हो. 1857 से मेरा परिवार आज़ादी की लड़ाई में शामिल रहा हैं. यहाँ तक कि मेरे परिवार वाले जेल गए और काला पानी भी गए. जब संभवता तुम्हारे बाप-दादा अंग्रेजी सरकार के जूते चाट रहे थे.’
It is difficult to decide whether you are totally ignorant or a complete idiot . From 1857 my family has been involved with freedom movement n has gone to jails and Kala paani when most probably your baap dadas were licking the boots of Angrez sarkar
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) July 6, 2024