Jaya Bachchan : राज्यसभा सांसद और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन अपनी लाइफ में प्राइवेसी पसंद करती हैं. उन्हें पैपराजी द्वारा बिना परमीशन के फोटो या वीडियो क्लिक करने से काफी नफरत हैं और उन्हें कई मौको पर पैपराजी पर लताड़ लगाते हुए भी देखा जाता हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम एक ऐसे किस्से के बारे में बात करेंगे जब जया पैपराजी की हरकत से काफी भड़क गई थी.
Jaya Bachchan ने पैपराजी को सुनाई खरी-खोटी
ये मजेदार किस्सा साल 2013 में मशहूर फिल्म निर्माता सुभाष घई के बर्थडे पार्टी का हैं. इस पार्टी में बॉलीवुड की लगभग सभी बड़ी हस्तियाँ पहुंची थी. ऐसे में जब इस पार्टी में जया बच्चन पहुंची तो पैपराजी के कैमरों में उन्हें चारों तरफ से घेर लिया.
इस दौरान पैपराजी ने जया बच्चन से उनकी बहू ऐश्वर्या राय के बारे में कुछ ऐसा कह दिया. जिससे जया गुस्से से लाल हो गई और इसके बाद गुस्से में जया ने जो कुछ कहा उनका बयान सोशल मीडिया में वायरल हो गया.
ALSO READ: जब बिन बुलाएं अमिताभ बच्चन की पार्टी में पहुँच गई थी Rekha, फिर बाथरूम में…..
बिजनेस स्टैंडर्ड की एक खबर के अनुसार पार्टी में पहुंचते ही जया बच्चन से ऐश्वर्या राय के बारे में पूछा गया. दरअसल पैपराजी ऐश्वर्या को उनके निकनेम ऐश के नाम से बुलाने लगे जोकि जया को नगवार गुजरा. इसके बाद जया ने तुरंत को पैपराजी को लताड़ लगाते हुए कहा कि ‘क्या ऐश्वर्या ऐश्वर्या बुला रहे हो, तुम्हारी क्लास में पढ़ती थी क्या?’ पैपराजी के कैमरे के सामने जया का इस तरह का रिएक्शन सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था. हालाँकि इस मामलें पर ऐश्वर्या ने कभी भी कोई रिएक्शन देना जरुरी नहीं समझा.
इसी बीच हाल ही में दिग्गज अभिनेत्री जया अनंत एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी के समारोह में बेहद ही अच्छे मूड में दिखाई दीं. वह समारोह में पति अमिताभ बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन और अपने नातिन नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा के साथ रेड कार्पेट पर दिखाई दी.
ALSO READ: हिन्दू नाम वाली अभिनेत्री रियल में हैं मुस्लिम, ये अदाकारा को पहचानने वाले कहलाएगा बॉलीवुड का सिंकदर