Anjali Arora : रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक ने दूसरे प्रतियोगी विशाल पांडे को थप्पड़ जड़ दिया हैं. सोशल मीडिया पर इस मुद्दों को लेकर लोगों के जबदरस्त रिएक्शन भी आ रहे हैं. इसी बीच कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा ने अरमान मलिक को जमकर फटकार लगाईं हैं.
कैसे हुई पूरे विवाद की शुरुआत?
थप्पड़ कांड विवाद का जन्म तब हुआ जब विशाल पांडेय ने एक एपिसोड में अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक को लेकर कहा था कि भाभी उन्हें अच्छी लगती हैं. इस मुद्दे को अरमान की पहली बीवी और घर से बेघर हो चुकी पायल मलिक ने वीकेंड का वार में उठाया.
बता दे पायल इस शो से एलिमिनेट हो चुकी हैं. दरअसल पायल ने अरमान के सामने खुलासा किया था विशाल कृतिका पर बुरी नजर रखता हैं. जिसके बाद अरमान काफी भडक जाते हैं और मामला इतना बढ़ जाता हैं कि अरमान विशाल पांडेय को थप्पड़ जड़ देते हैं.
अरमान मलिक को Anjali Arora ने सुनाई खरी-खोटी
अरमान द्वारा विशाल पर हाथ उठाने की घटना से सोशल मीडिया में बवाल मचा हुआ हैं. इसी बीच कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा ने इस पूरे मुद्दे पर अपना रिएक्शन दिया हैं. अंजलि ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए लिखा, ‘दोगलेपन की हद देख लो.. जिस इंसान ने खुद अपनी ही पत्नी को धोखा दिया. सोसाइटी में बकायदा बेहद ही खराब मैसेज दे रहे हैं कि पॉलीगेमी (बहुविवाह) ठीक है. ‘हो जाता है’. इतना ही है तो विदेश जाकर बस जाओ. हमारे कल्चर में ये चीज होनी सही है?’
आगे अंजलि ने लिखा, ‘उपर से विशाल पांडेय ने ऐसा क्या गलत बोल दिया?. भाभी अच्छी लगती हैं. इसमें गलत क्या हैं?. न कोई चीप कमेंट मारा न कोई बदतमीज़ी की. तुम्हारी तरह अरमान उसने 7 दिन में पटाकर शादी के लिए प्रोपोज थोड़ी कर दिया. और हिंसा वोइलेंस हम कभी सपोर्ट नहीं करेंगे. तुम करो तो फीलिंग्स है आ गई.. किसी और ने अपनी फ़ीलिंग्स एक्सप्रेस की तो उसे थप्पड़ पड़ गया क्यों?.’
अंजलि ने अंत में लिखा, ‘तुम पहले भी गलत थे अरमान… और अभी गलत हो.’
देखें Anjali Arora का पोस्ट:-