Vinesh Phogat : 29 साल की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने परिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया हैं. दरअसल उन्होंने मंगलवार 50 किलोग्राम महिलाओं की फ्री स्टाइल कुश्ती कैटेगरी के सेमीफाइनल में क्यूबा की मशहूर पहलवान युनसेइलिस गुजमैन को हराकर फाइनल में जगह बना ली हैं. दरअसल वह ओलंपिक के कुश्ती कैटेगरी फाइनल में जगह बनाने वाली भारत की पहली महिला रेसलर बन गयी हैं.
विनेश फोगाट के जबरदस्त प्रदर्शन पर उनकी भारत सहित दुनियाभर में जमकर तारीफ हो रही हैं. इसी बीच बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और बीजेपी की लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने विनेश को लेकर एक विवादित ट्वीट किया हैं.
कंगना रनौत ने Vinesh Phogat पर तंज कसा
महिला पहलवान विनेश फोगाट कुछ समय पहले महिला पहलवानों के आंदोलन की हिस्सा थी. यही कारण हैं कि हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद कगना रनौत ने विनेश की एक फोटो शेयर करते हुए उनकर तंज कसा हैं.
कंगना ने लिखा, ‘भारत को उसका पहला गोल्ड मेडल मिलने की दुआ कर रही हूं. विनेश फोगाट ने एक समय पर आदोंलन में हिस्सा लिया था, जिसने उन्होंने कहा था ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’. इसके बावजूद उन्हें ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला. उन्हें सर्वश्रेष्ठ ट्रेनिंग, कोच और सभी सुख-सुविधा मिलीं. यही लोकतंत्र और एक शानदार लीडर की खूबसूरती है.’
ALSO READ: Vinesh Phogat Net Worth: जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं विनेश फोगाट
आंदोलन का हिस्सा रही हैं Vinesh Phogat
29 साल की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बीतें साल इंडियन कुश्ती महासंघ के पूर्व हेड और भारतीय जनता पार्टी के बृज भूषण सिंह शरण पर यौन दुर्व्यवहार का बेहद ही संगीन आरोप लगाया था. इसके बाद उन्होंने शरण के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था और एक लंबे समय तक रेसलिंग कोट से दूर रही थी. सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि विनेश ने ओलंपिक रिंग में उतरते ही इतिहा रच दिया हैं. दरअसल उन्होंने पहली बार 50 किलोग्राम में चुनौती पेश कर रही हैं. इससे पहले वह 53 किलोग्राम कैटेगरी में हिस्सा लेती थी.