Kareena Kapoor: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर एक सिंधी परिवार से संबंध रखती हैं और उन्होंने मुस्लिम धर्म में शादी की हैं. इसी बीच करीना के घर नैनी का काम कर चुकी ललिता डिसिल्वा ने खुलासा किया हैं कि करीना कपूर कौनसा धर्म मानती हैं. इसके आलावा नैनी ने ये भी खुलासा किया कि बेबो अक्सर बेटे तैमूर को कौनसा भजन सुनवाती थी.
नैनी ललिता ने बताया कि करीना की मां बाबिता को अनुसाशन में रहना काफी पसंद हैं और उन्होंने ये कहा कि करीना का परिवार बच्चों का बेहद ही अच्छे से ख्याल रखते हैं.
ईसाई धर्म मानती हैं Kareena Kapoor
करीना कौनसा धर्म मानती हैं? इसे लेकर ललिता ने बताया कि करीना अपनी मां की राह पर चलते हुए क्रिश्चियैनिटी को मानती हैं. वह अक्सर मुझे ये कहती हैं कि अगर चाहो तो मेरे बच्चों को भजन सुना सकती हो . फिर मैं भजन सुनाया करती थी. करीना मुझसे पंजाबी भजन और एक ओंकार प्ले करने के लिए अक्सर कहती थी. करीना ये अच्छे से जानती थी कि बच्चों के आसपास का माहौल को हमेशा सकारात्मक होना चाहिए.’
बता दे ललिता ने करीना-सैफ के बेटे तैमूर और जेह के साथ काफी समय बिताया हैं. इसके आलावा हाल ही में ये भी खुलासा हुआ था कि ललिता मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की भी नैनी रह चुकी हैं.
ललिता ने की Kareena Kapoor की तारीफ
नैनी ललिता ने कुछ समय पहले रश संग बातचीत के दौरान करीना और उनके परिवार की तारीफ करते हुए कहा था कि ‘करीना अपने बच्चों से बेहद प्यार करती हैं, उन्हें अनुसाशन काफी पसंद हैं. शायद इस मामलें में वह अपनी मां बबिता की तरह हैं. मैंने निजी तौर पर तो करीना का बचपन नहीं देखा हैं लेकिन मुझे ये बताया गया हैं कि करीना की मां बबिता को अनुसाशन काफी पसंद हैं. वह अपने सारे काम काफी समय के साथ करती हैं.’