Lalita Dsilva: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में देश-विदेश के बिजनेसमैन, स्पोर्ट्समैन, नेता और अभिनेता से लेकर कई दिग्गजों ने शिरकत की. इसके आलावा अंबानी ने उन्हें भी शादी में बुलाया, जिनसे उनका बेहद ही करीबी रिश्ता रहा हैं. अनंत की शादी में आने वाले मेहमानों में करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान की नैनी भी शामिल रही. ऐसे में कई लोग ये सोच रहे होंगे कि आखिर तैमूर की नैनी का अंबानी परिवार से क्या कनेक्शन हैं?.
तैमूर की नैनी Lalita Dsilva का अनंत अंबानी से हैं खास कनेक्शन
करीना के बच्चों की नैनी ललिता डिसिल्वा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अनंत-राधिका को शादी की बधाई दी हैं. इस दौरान उन्होंने अंबानी परिवार संग अपनी कुछ फोटोज भी शेयर की हैं.
इस फोटो में तैमूर की नैनी अनंत अंबानी को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं. ऐसे में कई लोगों में ये सवाल बार-बार आ रहा होगा कि आखिर तैमूर की नैनी का अंबानी परिवार से क्या कनेक्शन हैं?. दरअसल एक दिलचस्प बात ये हैं कि तैमूर की नैनी अनंत अंबानी की भी नैनी रह चुकी हैं.
ALSO READ: अनंत की शादी में इस शख्स से हाथ मिलाने के लिए दौड़ पड़े थे Mukesh Ambani, जानिए कौन हैं ये
अनंत और अंबानी परिवार संग फोटो शेयर करते हुए नैनी ललिता डिसिल्वा ने लिखा, ‘अनंत बाबा और अंबानी परिवार ने मेरी लाइफ में जो खुशी और प्यार लाए है, उसके लिए मैं हमेशा उनकी बहुत आभारी रहूंगी. हमने जो अच्छी यादें और गर्मजोशी भरे पल एक साथ शेयर किए हैं, मैं उन्हें हमेशा ही अपने पास संजोकर रखती हूं और मैं मैं उनके अटूट प्यार और सम्मान के लिए आभारी हूँ. इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी अंबानी परिवार की दयालुता और उदारता मुझे काफी प्रेरित करती है.’
आगे ललिता ने लिखा, ‘मैं अपनी जिंदगी में नीता(अंबानी) भाभी और मुकेश अंबानी जी को पाकर बेहद ही ब्लेस हूं, जो अभी भी मुझे अपने परिवार के हिस्से के रूप में गले लगाते हैं मैं हमेशा ये प्रार्थना करती हूं कि अनंत- राधिका को खूब प्यार, खुशी और अच्छा स्वास्थ्य मिले. अंबानी परिवार का प्यार और समर्थन मेरे लिए बेहद ही मायने रखता है और मैं उनकी लाइफ का हिस्सा बनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’
देखें Lalita Dsilva का पोस्ट:-
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दे ललिता डिसिल्वा अनंत अंबानी के साथ-साथ तैमूर और जेह की नैनी रह चुकी हैं. वर्तमान में ललिता साउथ के सुपरस्टार राम चरण और उपासना की बेटी क्लिन कारा की नैनी हैं.