Kia EV5 : विदेशी कार निर्माता कंपनी Kia ने अब भारत में अपने पैर जमा लिए हैं. सेल्टोस की जबरदस्त सफलता के बाद कॉम,कंपनी भारतीय मार्किट में एक और बेहद ही शानदार गाड़ी लॉन्च करने की तैयारी में हैं. दरअसल किआ EV5 एक नई इलेक्ट्रिक SUV है. इंटरनेशनल बाजार में तो ये एसयूवी लॉन्च हो चुकी हैं हालाँकि भारतीय बाजार में ये अगले साल आ सकती हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम ईवी5 के बारे में कुछ बेहद महत्वपूर्ण बातें बताएंगे.
Kia EV5 का डिजाइन है बेहद स्टाइलिश और बैटरी रेंज हैं आकर्षण का केन्द्र
किआ EV5 का डिजाइन बेहद ही मॉडर्न और आकर्षक है, जिसमें एयरोडायनामिक लुक और स्टाइलिश ग्रिल को जोड़ा गया हैं. बात इस कार की बैटरी और रेंज की करें तो इसमें एक बेहद ही बड़ी बैटरी दी गयी हैं, जो एक बार चार्ज करने पर लंबी दूरी तय करने में सक्षम होता है. हालांकि, सटीक रेंज की जानकारी वेरिएंट और बैटरी साइज पर निर्भर करेगी. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया हैं कि एक बार चार्ज पर ये गाड़ी 700km तक दौड़ेगी लेकिन कंपनी ने ऐसा दावा नहीं किया हैं.
ALSO READ: TATA की राह पर चली Hyundai, डुअल-सिलिंडर के साथ बाजार में लॉन्च की i10 Nios CNG कार
Kia EV5 में हैं कई स्मार्ट फीचर्स
किआ EV5 में कई एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम, बड़े इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, और स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे कि Android Auto और Apple CarPlay शामिल हैं. यह SUV इंटीरियर्स में बेहद ही आरामदायक और स्पेशियस है, ये गाड़ी में लॉन्ग टूर पर ले जाने के लिए एक अच्छा विकल्प हैं.
इलेक्ट्रिक गाड़ी होने के नाते Kia EV5 एनवायरनमेंट के प्रति सेंसिटिविटी है. ये गाड़ी एकदम प्रदूषण फ्री गाड़ी हैं. इस एसयूवी की कीमत कितनी होगी इस पर कंपनी की तरफ से तो कोई अधिकारिक बयान नहीं आया हैं. एक्सपर्ट के अनुसार ये कार लगभग 30 लाख रूपए की हो सकती हैं.