KRK: मशहूर अभिनेता और डांसर जावेद जाफरी के बेटे अभिनेता मीजान जाफ़री एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में आकर्षण का केंद्र बने रहे. दरअसल शादी के समारोह में मीजान की एनर्जी और लेक्ट्रीफायिंग डांस मूव्स ने सभी को अपना दीवाना बना दिया. इन सब के बीच विवादित एक्टर और खुद को फिल्म क्रिटिक्स कहने वाले कमाल रशिद खान उर्फ़ केआरके ने मीजान जाफ़री को लेकर एक बड़ा दावा किया हैं.
KRK ने मीजान जाफरी को लेकर किया विवादित दावा
केआरके ने अपने अधिकारिक ट्विटर(एक्स) से एक बेहद इ अजीबोगरीब दावा किया हैं. दरअसल उनका कहना हैं कि यह मीजान ही था जिसने अनंत और राधिका के बीच कामदेव की भूमिका निभाई थी और यही कारण है कि वह अंबानी परिवार के काफी करीब आ गए हैं.
केआरके ने ट्वीट किया, ‘एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान जावेद जाफरी मुंबई के संधू पैलेस बांद्रा में रह रहे हैं. क्योंकि मुकेश अंबानी ने उन्हें 30 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट गिफ्ट किया है. दरअसल मीजान ने ही राधिका मर्चेंट को अनंत अंबानी से मिलवाया था. कुछ भी हो सकता है.’
Actor Javed Jaffrey son Meezan Javed Jaffrey is staying at Sandhu Palace Bandra, Mumbai. Because Mukesh Ambani has gifted him that apartment worth of ₹30cr. Actually Meezan did introduce Radhika Merchant to Anant Ambani. Kuch Bhi Ho Sakta Hai.😁
— KRK (@kamaalrkhan) July 14, 2024
एक तरफ तो सभी KRK के ट्वीट से हैरान हैं. दूसरी तरफ मीजान के पिता जावेद जाफरी ने खुद इन सभी खबरों को बकवास बताया हैं और उन्होंने अपने बेहद ही मजेदार अंदाज़ में केआरके को जवाब भी दिया हैं.
जावेद जाफरी ने KRK के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘कुछ भी.’ इसके बाद उन्होंने हसंने वाली एक इमोजी भी बनाई.
दरअसल कुछ दिन पहले जाफ़री परिवार तब सुर्खियों में आया था. जब उनके मुंबई के 7000 वर्ग फुट के घर की बेहद ही शानदार तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हो गईं. जावेद का महलनुमा घर शहर के पॉश बांद्रा उपनगर में स्थित है. जहाँ ये दिग्गज एक्टर अपनी पत्नी और बच्चों, मीज़ान और अलाविया जाफरी के साथ रहते हैं.