Zaheer Iqbal: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी की. इस कपल ने कोर्ट मैरिज की, जिसके बाद उन्होंने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन भी रखा. फिर वह अपनी फिल्म ‘ककुदा’ के प्रोमोशन में जुट गयी. इसी दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने जहीर संग अपनी शादी और रिलेशनशिप को लेकर एक बड़ा बयान दे डाला हैं.
Zaheer Iqbal संग शादी पर सोनाक्षी सिन्हा ने दिया बड़ा बयान
सोनाक्षी सिन्हा ने ई-टाइम्स संग बातचीत के दौरान अपने जहीर संग शादी और अपने रिलेशनशिप पर कहा, ‘मैं शादी से बेहद ही खुश हूं. जहीर से शादी का मुझे काफी समय से इंतजार था और शादी करके मुझे ऐसा लगा मानों मैं काफी लंबे समय से ये करना चाहती थी. मुझे ऐसा लगता है कि अब मैं आखिरकार अपने घर आ गई हूँ.’
ALSO READ: जब Luv Sinha ने सोनाक्षी सिन्हा की लव लाइफ पर किया था कमेंट, मच गया था बवाल
आगे सोनाक्षी ने अपने पति की तारीफ करते हुए कहा, ‘मुझे अपने पति जहीर के साथ समय बीताना काफी अच्छा लगता है. जहीर मेरा सबसे अच्छे दोस्त हैं. यही कारण हैं कि अब मुझे काम पर जाना पसंद है और फिर काम के बाद मैं अपने घर पर अपने सबसे पसंदीदा इंसान के साथ रहती हूं. काश मैं ये सब जल्दी कर लेती, लेकिन कोई बात नहीं मैं इस बात से भी काफी खुश हूं कि मैंने जहीर से शादी की. शादी के बाद अब मुझे काफी हल्का-हल्का और बहुत अच्छा महसूस हो रहा है.’
सोनाक्षी सिन्हा ने आगे ये भी बताया कि उन्हें जहीर इकबाल के साथ फोटो शेयर करना काफी अच्छा लगता हैं. दरअसल पहले भी सोशल मीडिया चलाती और जहीर संग फोटो भी क्लिक करती थी लेकिन प्राइवेसी के कारण शेयर नहीं कर पाती थी लेकिन अब वह खुलकर अपने फैन्स संग अपनी सभी खुशियाँ शेयर करती रहती हैं.
ALSO READ: Sonakshi Sinha- जहीर इकबाल की शादी को एक महीना नहीं बीता और आ गया ये बयान, ‘मेरे साथ धोखा हुआ हैं’