LPG सिलेंडर : बजट के बाद एलपीजी सिलेंडर के रेट में इजाफा हो गया हैं. दिल्ली से लेकर अहमदाबाद और पटना तक एक अगस्त(गुरुवार) से सिलेंडर के रेट बढ़ गए हैं. दरअसल ऑइल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनीज ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 8.50 रूपए बढाने के फैसला किया हैं.
जानिए दिल्ली में LPG सिलेंडर की ताजा कीमत
बता दे कंपनीज ने दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 6.50 रूपए की बढ़ोतरी की हैं. जबकि कोलकाता में सिलेंडर की कीमत 8.50 रूपए तक बढाई गयी थी. इसके आलावा मुंबई में भी एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 8 रूपए का इजाफा किया गया हैं.
बता दे कीमत में बढ़ोतरी सिर्फ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में हुई हैं. ऐसे में 14 किलो वाला घरेलू सिलेंडर पुराने रेट पर ही मिलेगा. बात दिल्ली में सिलेंडर की कीमत करें तो दिल्ली में 14 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर बिना किसी बदलाव के 803 रूपए में ही मिलेगा जबकि 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर 1642 से बढ़कर 1652.50 रूपए हो गया हैं.
कोलकाता और मुंबई में भी बढे LPG सिलेंडर के रेट
दिल्ली के आलावा कोलकाता में सिलेंडर की कीमत 8.50 रूपए की बढ़ोतरी की गयी हैं और अब 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1756 से बढ़कर 1764.5 रूपए हो गयी हैं. हालाँकि कोलकाता में घरेलू एलपीजी सिलेंडर अब भी पुराने रेट 829 रूपए में ही मिलेगा.
बात मुंबई की करें तो आर्थिक राजधानी कहीं जाने वाली मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 802.50 रूपए हैं जबकि कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 8.50 रूपए की बढ़ोतरी हुई हैं और अब कीमत 1809.50 रूपए से बढ़कर 1817 रूपए हो गई हैं.