Mahindra Bolero : गाँव की कच्ची और टूटी-फूटी सड़कों पर सबसे भरोसेमंद गाड़ी बनाकर उभरी महिंद्रा बोलेरो एक बार फिर से नए अवतार में लॉन्च हो गई हैं. इस SUV गाड़ी को लेकर कस्टमर्स के बीच जबदरस्त क्रेज देखने को मिल रहा हैं.
Mahindra Bolero का शानदार लुक
महिंद्रा बोलेरो का नया लुक बेहद ही आकर्षक हैं. दरअसल इस बार फेसलिफ्ट मॉडल में स्कॉर्पियो-N जैसा फ्रंट डिज़ाइन होगा. जिसमें वर्टीकल क्रोम स्लाट्स और मजबूत बंपर के साथ एक बेहद ही मजबूत फ्रंट ग्रिल शामिल होगा. इतना ही नहीं इसमें Attractive LED Headlamps और बड़े फॉग लैम्प्स भी मौजूद होंगे.
Mahindra Bolero में होगा बेहद ही दमदार इंजन
Mahindra Bolero की जान उनका बेहद ही दमदार इंजन हैं. गाडी का upgrade engine सड़को पर लगातार धमाल मचा रहा हैं. बताया जा रहा हैं कि महिंद्रा की इस गाड़ी को एक नए प्लेटफॉर्म U171 पर बनाया जाएगा. जो मौजूदा मॉडल के बराबर 1.5-लीटर m-हॉक डीजल इंजन भी दिया जायेगा.
इसके आलावा ये गाड़ी 74 Hp की पावर और 210 न्यूटन-मीटर के पीक टार्क को जनरेट करेगी. इतना ही नहीं इसे 5-speed manual gearbox के साथ कनेक्ट किया गया हैं. बात इसकी माइलेज करें तो ये गाड़ी एक लीटर में लगभग 17km तक का सफर तय कर सकेगी.
Mahindra Bolero की शानदार फीचर्स और कीमत
महिंद्रा बोलेरो के फीचर्स की बात करें तो इसमें Semi-सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लूटूथ-इनेबल्ड म्यूजिक सिस्टम के साथ-साथ USB कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी होगा. इसके आलावा इस गाडी के सेफ्टी फीचर्स भी बेहद शानदार हैं. इसमें सिक्स एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, टायर प्रेशर मोनिटरिंग, हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर व्यू कैमरा, सेंसर और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं.
महिंद्रा बोलेरो में ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर भी होंगे. रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि इस गाड़ी की शुरूआती कीमत 9.9 लाख रूपए हो सकती हैं.
ALSO READ: Bajaj Freedom 125 CNG : बजाज ने लॉन्च की दुनिया की पहली CNG बाइक, फुल टैंक पर दौड़ेगी 330KM