Malaika Arora : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने बेटे के साथ पेरिस में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में वह ओलंपिक के इवेंट्स में भी भारत का हौसलाअफजाई करती हुई नजर आई थी. इसी बीच मलाइका का एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा हैं.
Malaika Arora के प्रोफेशन को लेकर बेटे के दोस्त रहते हैं बेहद कंफ्यूज
मलाइका अरोड़ा अपने प्रोफेशन और पर्सनल लाइफ के कारण हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. इसी बीच Harpar’s Bazar संग बातचीत के दौरान उन्होंने एक ऐसी बात बताई जोकि बेहद ही हैरानी वाली हैं.
ALSO READ: ब्रेकअप की खबरों के बीच Arjun Kapoor को आया गुस्सा, बोले- ‘मलाइका और मेरी उम्र…..
मलाइका ने खुलासा किया कि बेटे के दोस्त उसके प्रोफेशन को लेकर बेहद ही कंफ्यूज रहते हैं. मलाइका ने कहा, ‘एक दिन मेरे बेटे ने मुझे बताया कि उसके दोस्त काफी कंफ्यूज रहते हैं कि आखिर मैं क्या करती हूं. वो अक्सर बोलते हैं कि मैंने फिल्में, गाने किए हैं. इसके आलावा मैं VJ भी रही हूं. मैंने मॉडलिंग भी की है और टीवी पर भी काम करती हूं. तो वो कंफ्यूज रहते हैं. लेकिन मैं ये सोचती हूँ कि आखिर मुझे क्यों इस पर जोर देना है कि मैं क्या करती हूं? मैं वो करती हूं जिसमे मुझे ख़ुशी मिलती हैं.’
View this post on Instagram
बता दें कि डांस क्वीन के नाम से मशहूर मलाइका अरोड़ा को अक्सर अपने डांस नंबर के लिए पहचाना जाता हैं. ये कहना भी गलत नहीं होता कि उन्हें बॉलीवुड में शाहरुख खान की फिल्म दिलसे रे के सॉन्ग्स ‘छैया छैया’ से पहचान मिली थी. इसके आलावा उन्होंने मुन्नी बदनाम हुई और अनारकली डिस्को चली जैसे कई सुपरहिट गानों में ठुमके लगातार फैन्स को अपना दीवाना बनाया हैं.
ALSO READ: पोते-पोती खिलाने की उम्र में इश्क फरमा रही हैं बॉलीवुड की 5 हसीनाएं
मलाइका ने काफी समय से किसी फिल्म में तो कोई काम नहीं किया हैं लेकिन आज भी उनके डांस नंबर चर्चा में बने रहते हैं. इसके अलावा मलाइका कई टीवी शोज में बतौर जज भी नजर आ चुकी हैं. 2022 में मलाइका अपना खुद का एक चैट शो लेकर आई थीं. शो का नाम Moving in with Malaika था जोकि काफी हिट भी रहा था.