MG Gloster Facelift Review : MG (Morris Garages) एक चाइना की एक सबसे फेमस ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है. हालाँकि इस कंपनी में भारतीय बाजार में भी अपनी छाप छोड़ी हैं. दरअसल इस कंपनी ने अपनी बेहद ही किफायती कीमतों और शानदार गाड़ियों के साथ इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में खुद की पहचान बनाई हैं.
इसी बीच अब चाइनीज कंपनी MG Gloster के नए Facelift वेरिएंट को लॉन्च करने जा रही है. आज इस लेख में हम इसी नए वेरिएंट की खासियत और कीमत जानेगे.
MG Gloster Facelift का डिजाइन और इंटीरियर्स हैं लाजवाब (MG Gloster Facelift Review)
MG Gloster के नए वेरिएंट में बाहर के डिज़ाइन में पहले की अपेक्षा कुछ बदलाव किए गए हैं. जिसमे अपडेटेड ग्रिल, नई लाइटिंग डिजाइन और एक मॉडर्न बम्पर शामिल हैं. इसके आलावा इसके इन्टिरियर्स में भी काफी सुधार किया गया हैं.
इंटीरियर्स को भी नया लुक और बेहतर कंटेंट के साथ अपडेट किया गया है. इसमें नई तकनीक और सुविधाएँ जैसे कि एक बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और आधुनिक डैशबोर्ड डिज़ाइन शामिल हो सकते हैं.
MG Gloster के नए वेरिएंट में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स जैसे कि अडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम शामिल हैं. इतना ही नहीं इसमें Gloster फेसलिफ्ट वर्जन लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है, जिसमें बड़ा टच स्क्रीन डिस्प्ले और स्मार्टफोन इंटीग्रेशन शामिल हैं.
MG Gloster Facelift की कीमत (MG Gloster Facelift Review)
एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट की कीमत कितनी होगी इसे लेकर काफी कुछ कहा जा रहा हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इस बेहद ही दमदार कार की कीमत 40 लाख रूपए (एक्स शोरूम) हो सकती हैं.
बात इसके इजन की करें तो इसमें बेहद ही पॉवर और इफिशियंट इंजन(2.0-लीटर डीजल इंजन) विकल्प मिलते हैं जो पावरफुल परफॉर्मेंस और बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस सुनिश्चित करते हैं.