Michael Vaughan : श्रीलंका दौरे पर खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज में भारत को 2-0 की हार झेलनी पड़ी. इस सीरीज के दौरान मेजबान श्रीलंका के ज्यादातर प्रमुख गेंदबाज चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. इसके बावजूद रोहित शर्मा की सेना को हार मिली. इस हार के बाद टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही हैं. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम इंडिया का मजाक उड़ाया हालंकि इसके जवाब में वसीम जाफर ने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर वॉन की बोलती बंद हो गई.
बता दे माइकल वॉन और वसीम जाफर के बीच सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार नौकझौक देखने को मिलती रहती हैं. इसी बीच वॉन को टीम इंडिया को ट्रोल करना भारी पड़ गया.
Michael Vaughan ने उड़ाया टीम इंडिया का मजाक
श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर माइकल वॉन ने एक ट्वीट द्वारा टीम इंडिया का मजाक उड़ाया और वसीम जाफर से सवाल करते हुए लिखा, ‘वसीम… हाल ही में श्रीलंका में हुई एकदिवसीय सीरीज़ का रिजल्ट क्या था? मैं बाहर था और मैंने मिस कर दी. उम्मीद करता हूं सब ठीक होगा.’
ALSO READ: चैंपियन ट्रॉफी 2025 से पहले Shahid Afridi ने टीम इंडिया को ललकारा, दिया विवादित बयान
देखें Michael Vaughan का ट्वीट:-
Hi Wasim .. What was the recent ODI series result in Sri Lanka ? I have been away and missed it .. Hope all is well https://t.co/aboDKNOuTT
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) August 11, 2024
वसीम जाफर ने की Michael Vaughan की बोलती बंद
माइकल वॉन के ट्वीट के जवाब में वसीम जाफर ने एक ऐसा सवाल दिया. जिससे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की बोलती बंद हो गयी.
वसीम जाफर ने लिखा, ‘माइकल मैं आपके लिए इसे एशेज के रेफ़रेन्स में रखूंगा. टीम इंडिया ने उस सीरीज़ में उतने ही मैच जीते जितने पिछले 12 वर्षों में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में जीते हैं.’
वसीम जाफर का ये सवाल सुनकर माइकल वॉन की बोलती बंद गयी और उन्होंने फिर दोबारा कोई ट्वीट नहीं किया.
देखें वसीम जाफर का ट्वीट :-
I’ll put it in Ashes terms for you Michael. Ind won as many games in that series as the Tests Eng have won in Aus in last 12 years 😏 https://t.co/R0JZzl062x
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 11, 2024