Mirrors in Lift : शहरों की ऊँची-ऊँची इमारतों में लिफ्ट होती हैं और लगभग सभी ने कभी का कभी लिफ्ट का इस्तेमाल भी किया होगा. ऐसे में सभी ने ये भी गौर किया होगा कि लिस्ट में शीशे लगे होते हैं. लेकिन लिस्ट में शीशे क्यों लगे होते हैं, इसके बारे में कम ही लोगों को पता होगा.
लिफ्ट में शीशे क्यों लगे होते हैं? (Mirrors in Lift)
लिफ्ट में लगे शीशे के सामने खड़े होकर सभी खुद को अक्सर देखते हैं लेकिन सच्चाई ये हैं कि ये शीशे खुद को निहारने के लिए नहीं लगे होते हैं. दरअसल ये शीशे लिफ्ट का इस्तेमाल करने वालों को छोड़ा सा धोखा देने के लिए लगाए जाते हैं.
आज से कुछ सालों पहले तक लिफ्ट में शीशे नहीं हुआ करते थे तो लोगों को ऐसा लगता था कि लिफ्ट बेहद ही तेजी से जा रही हैं. दरअसल लिफ्ट का इस्तेमाल करने वाले लोगों के ध्यान को भटकाने के लिए लिफ्ट में शीशे लगाए जाते हैं.
ALSO READ: लॉन्च हुआ Infinix Note 40X 5G, 108MP कैमरा 12GB RAM.. कीमत हैं मात्र 13499* रुपए
रिपोर्ट्स के अनुसार लिफ्ट की स्पीड को लेकर काफी शिकायतों मिलने के बाद कंपनी के डिजाइनरों और इंजीनियरों ने परेशानी के बारे में काफी दिमाग लगाया. इस दौरान उन्होंने ये पाया कि लिफ्ट के इस्तेमाल के दौरान यात्रियों का ध्यान अधिकतर लिफ्ट के ऊपर और नीचे जाने की स्पीड पर रहता हैं. यही कारण हैं कि यात्री लिफ्ट की स्पीड को वास्तविकता से अधिक अनुभव करते हैं. यात्रियों को स्पीड की समस्या से निजाते दिलाने के बाद लिफ्ट में शीशों का इस्तेमाल किया गया.
ये भी हो सकता हैं कारण (Mirrors in Lift)
लिफ्ट में शीशे होने के कारण को लेकर कुछ लोगों का कहना हैं कि इससे लिफ्ट के अंदर का एरिया ज्यादा दिखाई देता हैं और लोगों को घबराहट नहीं होती हैं. अगर ऐसा न हो तो लोगों को क्लॉस्टोफोबिया जैसी परेशानी से का सामना करना पड़ता हैं.
ALSO READ: बुजुर्ग ने बनाई ऐसी अनोखी साइकिल, जिसे देखते ही इंप्रेस हो गए Anand Mahindra.. फिर कर दिया ये ऐलान