Mukesh Ambani : रिलायंस इंडस्ट्री को ऊँचाइयों को पहुंचाने वाले मुकेश अंबानी से मिलने का सपना काफी लोग देखते हैं. उनके छोटे बेटे की शादी में नेता, अभिनेता से लेकर विदेशी कलाकारों और बिजनेसमैन ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई जोकि इस शख्स की अहमियत को दर्शाता हैं.
इन सब के बीच अनंत की शादी में एक शख्स ऐसा था, जिसे देखते ही मुकेश अंबानी खुद ही हाथ मिलाने के लिए दौड़ पड़े थे और ये पल पैपराजी के कैमरे में कैद हो गया. मुकेश ने इस शख्स के साथ हाथ मिलाने के बाद अपने पूरे परिवार के साथ फोटोज क्लिक कराई.
दरअसल पूरा किस्सा जियो वर्ल्ड सेंटर का हैं. जहाँ वह परिवार के सदस्यों के साथ फोटो क्लिक करा रहे थे. इसी बीच उनकी नजर सामने खड़े एक कपल पर पड़ी. जिसके बाद वह मीडिया के कैमरों की चिंता छोड़कर तुरंत कपल पर पास दौड़े पड़े और उनसे हाथ मिलाया.
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
ALSO READ: बहू राधिका मर्चेंट की विदाई के दौरान भावुक हुए Mukesh Ambani, नेटिज़न्स बोले ‘ये क्यों रो रहा है’
कौन था वो शख्स जिससे हाथ मिलाने के लिए दौड़ पड़े Mukesh Ambani?
बता दे मुकेश अंबानी जिस शख्स से हाथ मिलाने के लिए दौड़े थे वो थाईलैंड के बिजनेस टाइकून डॉ. सोमसेक लिसवाडतराकुल और खुनयिंग लिसवाडतराकुल थे. ये जोड़ा न सिर्फ बिजनेस की दुनिया में ही नहीं बल्कि पूरे थाईलैंड में प्रभुत्व रखता है.
सोमसेक लिसवाडतराकुल दूसरे देश के हैं, इसके बावजूद वह पूरी तरह से भारतीय रंग में रंगे नजर आए. दरअसल सोमसेक ने अपने इंडियन लुक को बेहद ही क्लासी रखते हुए पेल पिंक बेस की शेरवानी पहनी थी, जिसके ऊपर बेबी ब्लू कलर की कढ़ाई की गई थी. जोकि उनकी ड्रेस की खूबसूरती बढ़ा रही थी. इसके साथ सोमसेक ने चूड़ीदार पजामा और लेस शूज पहनकर अपने लुक को कम्पलीट किया था.
बात सोमसेक की पत्नी की करें तो उन्होंने पर्पल टोन का बेहद ही खूबसूरत एम्ब्रॉइडर्ड अनारकली वेअर पहना हुआ था. इसके साथ-साथ उन्होंने गले में डायमंड-रूबी नेकलेस और उससे मिलते-जुलते बैंगल्स भी पहने थे.
ALSO READ: अनंत-राधिका से पहले Mukesh Ambani ने कराई 50 जोड़ो की शादी, किया करोड़ों का खर्चा