Mukesh Khanna : भारत के पहले सुपर हीरो शक्तिमान और मशहूर अभिनेता मुकेश खन्ना किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर सुपरहिट फिल्म और सीरियल्स में बेहद ही आइकॉनिक किरदार निभाए हैं. इसके आलावा ये एक्टर देश और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर अपनी बेबाक राय के लिए भी मशहूर हैं.
इसी बीच मुकेश खन्ना से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या सेलेब्स को पान मसाला के ऐड करने चाहिए?. इस सवाल के जवाब में मुकेश खन्ना ने बेहद ही बेबाकी से जवाब दिया और पान मसाला के ऐड करने वाले सेलेब्स को जमकर फटकार लगाई.
Mukesh Khanna ने पान मसाला के ऐड करने वाले स्टार्स को लगाई फटकार
मुकेश खन्ना ने कड़े शब्दों में कहा कि मैं इस बात के एकदम खिलाफ हूं. मैंने उन सेलेब्स को भी समझाने की कोशिश की जो की ऐसा करते हैं और फिर लोग उन्हें कॉपी करते हैं. मैंने अक्षय कुमार को भी कई बार डांट भी लगाई थी. अमिताभ बच्चन ने भी मेरे कहने के बाद अपना फैसला बदल दिया था.
मुकेश ने आगे कहा कि सर मैं तो ये कहता हूं इन्हें पकड़कर मारना चाहिए. आप लोग हेल्थ कॉन्शियस पर्सनालिटी है. विज्ञापन में वो कहता है आदाब. फिर अजय देवगन भी बोल रहा है आदाब और अब तो शाहरुख खान भी शुरू हो गए है.
ALSO READ: लगातार फ्लॉप फिल्मों से छलके Akshay Kumar के आंसू, नम आँखों से कहीं ये बात
Mukesh Khanna ने सेलेब्स को लगाई लताड़
बता दे वर्तमान में देश के टॉप एक्टर अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहरुख खान जैसे दिग्गज भी पान मसाला के ऐड करते हैं. जिससे मुकेश खन्ना काफी नाराज हैं.
दिग्गज अभिनेता ने आगे कहा, कि ‘इन विज्ञापनों को बनाने में करोड़ो का खर्चा आता हैं और उस एड में आप लोगों को क्या सीख दे रहे हैं?. वो कहते हैं सर हम पान मसाला नहीं सुपारी बोल रहे है. उसी के नाम से गुटखा बिखता है. किंगफिशर की बोतल का ऐड करने का मतलब किंगफिशर की बीयर है. ये बेहद ही डिसेप्टिव विज्ञापन होते है. ये लोग इस तरह के ऐड क्यों करते हो. क्या इन स्टार्स के पास पैसे नहीं है?.’
मुकेश खन्ना ने अंत में कहा, ‘मैं इन लोगों से कई बार ये कह चुका हूं ये सब मत करो. आप लोगों के पास काफी पैसा हैं.’ मुकेश खन्ना ने आगे ये बताया कि मेरे कहने के बाद कई सेलेब्स ने अपने फैसले को बदला है. लेकिन अक्षय ने अपने फैसले को रिट्रीट किया है. अमिताभ ने कहा था मुझे तो ये मालूम नहीं था इस तरह से इस्तेमाल होता है.
ALSO READ: जब Abhishek Bachchan ने जीनत अमान के साथ सोने की पकड़ी जिद, जानिए फिर क्या हुआ