Neeraj Chopra : पेरिस ओलंपिक 2024 में अगर भारतीयों को किसी से गोल्ड की सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं तो वो नीरज चोपड़ा हैं. इस एथलीट ने 140 करोड़ इंडियन की उम्मीदों पर भरा उतरते हुए क्वालीफायर में 89.34 मीटर दूर भाला फेंककर सभी का दिल जीत तो जीता ही हैं, इसके साथ ही उन्होंने फाइनल में भी जगह बना ली हैं.
फाइनल के जगह बनाने के बाद Neeraj Chopra ने दिया बड़ा बयान
क्वालीफाइंग राउंड के पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर दूर भाला फेंकने के बाद फाइनल में जगह बनाने वाले नीरज बेहद खुश हैं और अपने गोल्ड की उम्मीदों पर एक रिएक्शन भी दिया हैं. नीरज ने कहा, ‘मैं फाइनल के लिए एकदम तैयार हूं. मुझे अपने पहले प्रयास में ही कामयाबी मिली. इससे मुझे काफी कॉन्फिडेंस मिला हैं. वर्तमान में मैं पूरी तरह फिट हूं और अब मैं चोट से भी अच्छी तरह उबर चुका हूं. मैंने इस वर्ष कोई भी टूर्नामेंट नहीं खेला हैं. मैं फिर गोल्ड मेडल जीतने के लिए तैयार हूं.’
ALSO READ: Olympics 2024: जानिए ओलंपिक मेडल जीतने पर कौनसा देश देता हैं सबसे अधिक पैसा
क्वालीफाई में टॉप पर रहे Neeraj Chopra
6 अगस्त ओलंपिक जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता का क्वालीफाई राउंड हुआ था. सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि दोनों ग्रुप को मिलाकर नीरज चोपड़ा टॉप पर रहे. उन्होंने 89.34 मीटर दूर भाला फेंककर दोनों ग्रुप में टॉप किया. इसके बाद एंडरसन पीटर्स ने 88.63 मीटर दूर भाला फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया.
जर्मनी के जूलियन बेबर तीसरे स्थान पर रहे और उन्होंने 87.76 मीटर दूर भाला फेंका. वही पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 86.59 मीटर दूर भाला फेंका और वह चौथे स्थान पर रहे.
बता दे जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता के फाइनल में 7 एथलीट क्वालीफाई करते हैं. इस दौरान टॉप 7 ने 84 मीटर का आंकड़ा पार करते हुए फाइनल में जगह बनाई. इस दौरान भारत की शान और गोल्डन बॉय नीरज ने 89.34m के साथ पहला स्थान हासिल किया.