Neeraj Chopra : भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए और स्टार खिलाड़ी के हाथ सिल्वर मेडल लगा. इसी बीच नीरज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं. बताया जा रहा हैं कि पेरिस से नीरज सीधे अपने घर नहीं जायेंगे. दरअसल वह मेडिकल एडवाइस के लिए जर्मनी रवाना हो गए हैं.
Neeraj Chopra को क्या हुआ?
नीरज चोपड़ा बीतें कुछ समय से हर्निया से जूझ रहे हैं. यही कारण हैं कि वह मेडिकल चेकअप के लिए जर्मनी रवाना हुए हैं. यदि जरुरी पड़ी तो जर्मनी में उनकी सर्जरी भी हो सकती हैं. इसके बाद ही वह अपने घर भारत लौटेंगे.
बता दे ओलंपिक के समापन के बाद सभी भारतीय खिलाड़ियों 13 अगस्त को भारत के लिए रवाना होना था लेकिन इसी बीच नीरज के चाचा भीम चोपड़ा ने आजतक को इस बात की पुष्टि की हैं कि वह भारत नहीं आ रहे हैं.
ALSO READ: Neeraj Chopra से मिली मनु भाकर की मां, लोगों के आए मजेदार रिएक्शन
नीरज के चाचा ने खुलासा किया कि नीरज हर्निया के इलाज और सर्जरी के लिए पेरिस से सीधे जर्मनी चले जाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि अगर जरूरत हुई तो ही सर्जरी होगी नहीं तो वह चेकअप कराके लौट आएगे. हालंकि उन्होंने इतना जरुर बताया कि नीरज को जर्मनी से कम से कम एक महीने तक रहना पड़ेगा.
नीरज को लेकर सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार अगर जरूरत पड़ी तो टॉप 3 डॉक्टर नीरज चोपड़ा की सर्जरी कर सकते हैं. लेकिन इस पर फैसला खुद नीरज को लेना होगा. बताया जा रहा हैं कि नीरज बीतें काफी समय से ग्रोइन के कारण बेहद ही कम टूर्नामेंट खेल पाए हैं. यहाँ तक कि पेरिस ओलंपिक के दौरान भी उन्हें काफी दर्द से जूझना पड़ा था. शायद यह भी एक कारण हो सकता हैं कि इस बार वह गोल्ड जीतने से चूक गए.
ALSO READ: गोल्ड मेडल से चूकने के बाद छलके Neeraj Chopra के आंसू, नम आँखों से कहीं ये बात