Neeraj Chopra Net Worth : टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया हैं. उन्होंने फाइनल में 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर मेडल जीता जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम 92.97 मीटर थ्रो करने के साथ ही गोल्ड मेडलिस्ट बने.
इन सब के बीच आज इस लेख में नीरज चोपड़ा की नेट वर्थ और महंगी-महंगी कारों के बारे में जानेगे. इसके आलावा ये भी बताएंगे कि उन्हें कहाँ-कहाँ से कमाई होती हैं.
नीरज चोपड़ा की नेट वर्थ (Neeraj Chopra Net Worth)
टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा लेने से पहले बेहद कम लोगों को नीरज चोपड़ा का नाम पता था लेकिन गोल्ड मेडल जीतने के बाद वह भारत सहित दुनियाभर में काफी फेमस हो गए थे. दरअसल गोल्ड जीतने के बाद उनकी ब्रांड वैल्यू और नेट वर्थ में भी जबदरस्त उछाल देखने को मिला.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीरज चोपड़ा लगभग 35 करोड़ रूपए की संपत्ति के मालिक हैं. माना ये भी जा रहा हैं कि पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद उनकी नेट वर्थ में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल सकता हैं. नीरज की एक दिलचस्प बात ये हैं कि उनकी सबसे अधिक कमाई जैवलिन थ्रो से नहीं बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट से होती हैं. दरअसल वह पूरे साल-साल प्रतियोगिता के जरिए लगभग 4 करोड़ रूपए की कमाई करते हैं.
नीरज चोपड़ा का घर और कार कलेक्शन (Neeraj Chopra Net Worth)
26 साल के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का हरियाणा के पानीपत में एक 3 मंजिला बेहद ही आलिशान घर हैं. बताया जाता हैं कि नीरज को महंगी और लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक हैं. वर्तमान में उनके गैरिज में महिंद्रा एंड महिंद्रा की महिंद्रा एक्सयूवी 700 हैं जोकि टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद आनंद महिंद्रा ने उन्हें गिफ्ट की थी.
इसके आलावा नीरज के पास फोर्ड मस्टैंग जीटी, रेंज रोवर स्पोर्ट, टोयोटा फॉर्च्यूनर और महिंद्रा थार जैसे लग्जरी और महंगी कारें हैं.