Neeraj Chopra : भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो इवेंट के सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया. फाइनल में नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर सीजन का अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया.
फाइनल में पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी अरशद नदीम ने ऐतिहासिक 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया. एक दिलचस्प बात ये हैं कि ये पहला मौका हैं जब पाकिस्तान के नदीम ने नीरज को हराया हैं. इससे पहले जब-जब दोनों का सामना हुआ हैं तो बाजी नीरज ने मारी थी. दरअसल इस इवेंट में सभी को नीरज के गोल्ड जीतने की उम्मीद थी लेकिन वह सिल्वर जीतने में सफल रहे. जिसके बाद उनके चेहरे पर गोल्ड न जीत पाने ला मलाल साफ़ नजर आया.
ALSO READ: Neeraj Chopra Javelin Price : जानिए नीरज चोपड़ा के जैवलिन की कीमत, वजन के बारे में जानकर होगी हैरानी
सिल्वर जीतने के बाद Neeraj Chopra का आया रिएक्शन
सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज थोड़े उदास नजर आये और उन्होंने कहा कि इस बार पोडियम पर भारत का राष्ट्रगान नहीं बजा. जिसके लिए वह सभी से मांफी मांगते हैं.
नीरज ने कहा, ‘सॉरी. पिछली बार की तरह इस बार पोडियम पर हमारा राष्ट्रगान नहीं बजा. मैं पेरिस में वो मेडल नहीं जीत पाया, जिसके लिए मैं यहाँ आया था. ये बेहद अच्छा होगा कि 2036 में भारत में ओलंपिक हो. यह भारतीय खेलों के लिए बेहद ही शानदार होगा. यह बेहद अच्छा हैं कि लोग हमारे खेलों को लाइव देखना पसंद करते हैं.’
बता दे नीरज चोपड़ा भारत के पहले और एकलौते खिलाड़ी हैं जिसने ओलंपिक में व्यक्तिगत रूप से गोल्ड और सिल्वर दोनों मेडल जीते हैं. नीरज ने पेरिस में सिल्वर जीतने से पहले टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीता था.