Neeraj Chopra : भारत के जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता. दिलचस्प बात ये रही कि वह ओलंपिक के दौरान भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे. इसी बीच नीरज की एक फोटो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. दरअसल फोटो में नीरज के सिल्वर के आलावा एक चमचमाती चीज सभी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं.
Neeraj Chopra ने पहनी महंगी घड़ी
नीरज चोपड़ा जब पेरिस ओलंपिक के दौरान अपना सिल्वर मेडल लेने गए. उस दौरान उनके हाथ पर बंधी घड़ी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. दरअसल सोशल मीडिया में ये दावा किया जा रहा हैं कि नीरज के जो घड़ी पहनी. उसकी कीमत 52 लाख रूपए हैं. लेकिन सवाल ये उठता हैं कि क्या ये दावा सही हैं?. इस लेख में हम इसी के बारे में जानेगे.
सोशल मीडिया पर नीरज की जो फोटो वायरल हो रही हैं. उसमे उन्होंने ओमेगा सीमस्टर एक्का टेरा 150एम घड़ी पहनी हैं और इसकी कीमत लाखों में हैं.
ALSO READ: पेरिस से सीधा जर्मनी रवाना हुए Neeraj Chopra, जल्द होगी सर्जरी.. जानिए मामला
क्या Neeraj Chopra ने पहनी 52 लाख की घड़ी?
Reddit पर कुछ यूजर्स ने ये दावा किया हैं कि नीरज ने 50 लाख रूपए की घड़ी पहनी हैं. इस घड़ी के बारे में जब गूगल में सर्च किया तो ये बात सामने आई कि ओमेगा सीमस्टर एक्का टेरा 150एम घड़ी में 41-मिमी टाइटेनियम केस हैं, जिसमे टेलीस्कोपिक क्राउन हैं को स्क्रैच-प्रूफ सफायर क्रिस्टल द्वारा बनाई गयी हैं. घड़ी के ग्रे डायल में एक्काटेरा स्ट्राइप्स और एक सीमस्टर लोगो भी शामिल हैं.
रिपोर्ट्स की माने तो घड़ी के टाइटेनियम वर्जन में फिलहाल ऐसी 3 घड़ियाँ मौजूद हैं. जिसमे एक घड़ी की कीमत में 12 लाख रूपए के करीब हैं जबकि अन्य दो घड़ियों की कीमत 50 से 52 लाख रूपए के बीच हैं.