Arshad Nadeem : पेरिस ओलंपिक 2024 पाकिस्तान के लिए बेहद ही यादगार रहा हैं. दरअसल जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने 32 साल के सूखे को खत्म करके पाकिस्तान को ओलंपिक मेडल दिलाया. सबसे दिलचस्प बात ये रही कि नदीम पाकिस्तान के लिए व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने के वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
Arshad Nadeem ने जीता गोल्ड तो नीरज चोपड़ा की मां ने दिया रिएक्शन
अरशद ने जैवलिन इवेंट के फाइनल में ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ते हुए 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसके आलावा भारत के नीरज चोपड़ा ने भी 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल जीता.
इसी बीच नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने के बाद उनकी मां ने रिएक्शन देते हुए अपने बेटे के सिल्वर को गोल्ड की तरह की बताया था. इसके आलावा उन्होंने पाकिस्तान खिलाडी अरशद नदीम के लिए जीत जीतने वाला ब्यान देते हुए कहा था कि ‘हमें सिल्वर मेडल से बहुत खुशी है, जो गोल्ड जीता है वो भी हमारा बच्चा है और जो सिल्वर जीता है वो भी हमारा बच्चा है. सभी एथलीट हैं, सभी मेहनत करते हैं.’
आगे नीरज की मां ने कहा था कि ‘दोनों सिर्फ दोस्त नहीं, बल्कि भाई जैसे हैं और मैं नीरज के लिए भी दुआ करती हूं कि उन्हें और कामयाबी मिले.’
ALSO READ: ओलंपिक में जैवलिन गोल्ड जीतने वाले पाकिस्तानी Arshad Nadeem तोहफे में मिली भैंस
नीरज की मां के ब्यान पर Arshad Nadeem ने दिया रिएक्शन
नीरज चोपड़ा की मां का ब्यान सोशल मीडिया में छाया हुआ हैं. इसी बीच नदीम का भी एक वीडियो छाया हुआ हैं. जिसमे वह नीरज की मां के ब्यान पर रिएक्शन दे रहे हैं.
अरशद ने कहा, ‘एक मां हर किसी के लिए मां होती है. इसलिए वो सभी के लिए दुआ करती है. मैं नीरज की मां का आभारी हूं. वह मेरी भी मां हैं. उन्होंने हमारे लिए दुआ की थी. साउथ एशिया से केवल हम 2 खिलाड़ी थे जो वर्ल्ड स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे.’
देखें Arshad Nadeem की वीडियो:-
ये होती है एक चैंपियन की सोच ❤️ 🥇 🪙
नीरज चौपड़ा की मां भी मेरी मां है, उन्होंने हमारी जीत के लिए दुआ की, मैं उनको धन्यवाद देता हूं।
– अरशद नदीम pic.twitter.com/aFv6OkqHqD
— Dr Monika Singh (@Dr_MonikaSingh_) August 11, 2024