Net Worth of Manu Bhaker : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की शुरुआत बेहद शानदार रही हैं. देश की युवा निशानेबाज मनु भाकर ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया हैं. 22 साल की बेटी ने पेरिस में भारत का नाम रोशन कर दिया हैं. दरअसल ये कोई पहला मौका नहीं हैं जब उन्होंने को मेडल जीता हैं. इससे पहले भी वह साल 2008 से लगातार भारत का तिरंगा विदेशों में लहरा रही हैं.
मनु ने सिर्फ 22 साल की उम्र में अब तक आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में कई मेडल जीतने के साथ-साथ कॉमनवेल्थ गेम्स भी मेडल जीतने का कारनामा किया हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम मनु भाकर की नेट वर्थ जानेगे.
मनु भाकर की नेट वर्थ (Net Worth of Manu Bhaker)
निशानेबाज मनु भाकर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 12 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. उन्होंने ये राशि कई बड़े-बड़े टूर्नामेंट्स जीतकर कमाई हैं. इसके आलावा वह कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में भी नजर आती हैं. जिससे उन्हें मोटी कमाई होती हैं.
मनु भाकर ने साल 2018 में महज 16 साल की उम्र में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता था. जिसमे बाद उन्हें हरियाणा सरकार ने 2 करोड़ रूपए की ईनाम राशि भी दी थी. इसके आलावा भी उन्हें काफी ईनाम राशि मिली थी.
ALSO READ: क्या ODI वर्ल्ड कप 2027 खेलेंगे कोहली- रोहित? कोच Gautam Gambhir के जवाब से निराश हुए फैन्स
मनु भाकर टॉप्स करता हैं स्पॉन्सर (Net Worth of Manu Bhaker)
देश की होनहार बेटी मनु भाकर को ओजी क्यू स्पॉन्सर करता हैं जोकि उनकी ट्रेनिंग से लेकर टूर्नामेंट की ट्रेनिंग का खर्चा भी उठाता हैं. इतना ही नहीं मनु भारत सरकार की टारगेट ओलंपिक पेडियम स्कीम का भी हिस्सा हैं. इस स्कीम अंतर्गत सरकार ने मनु पर पेरिस ओलंपिक के लिए 1.68 करोड़ रूपए का खर्चा भी किया था.
मनु पर ये खर्च किए गए पैसे उनकी पिस्टल की सर्विसिंग, एयर पेलेट्स और गोलियों पर किया गया हैं. इतना ही नहीं मनु ने जर्मनी के कोच से जी ट्रेनिंग ली थी, उसका खर्चा भी सरकार ने किया था.