Net Worth of Vikas Divyakirti : दिल्ली के राजिंदर नगर के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में UPSC के 3 छात्रों की डूबने से मौत की घटना ने प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं. जिसके बाद नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटर पर ताला लगा दिया गया हैं. सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि दिल्ली के फेमस दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर पर भी ताला लग गया हैं.
दरअसल प्रसाशन ने बेसमेंट पर कोचिंग सेंटर चलाने वाले सेंटरों पर कार्यवाई की हैं. इस दौरान एमसीडी ने दृष्टि IAS के बेसमेंट को भी ताला लगा दिया हैं. हालाँकि प्रसाशन की कार्यवाई के बाद दृष्टि IAS के मालिक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने पूरे मामलें पर माफी मांगी हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की नेट वर्थ जानेगे और ये भी जानेगे कि उन्हें कमाई कहाँ से होती हैं.
कौन हैं दृष्टि IAS के मालिक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति?
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति दिल्ली स्थित दृष्टि IAS नाम के कोचिंग सेंटर के सीईओ हैं. यह इंस्टीट्यूट साल 1999 में छात्रों को UPSC की तैयारियां कराता आ रहा हैं. दृष्टि IAS की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने प्रोफेशनल करियर दिल्ली यूनिवर्सिटी से शुरू हुआ था.
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी में बतौर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर काम किया था. साल 1996 में उन्होंने पहले ही प्रयास में सिविल सर्विसेज परीक्षा पास कर ली थी.
ALSO READ: Mukesh Ambani Driver: दिल्ली के CM से भी ज्यादा हैं मुकेश अंबानी के ड्राईवर की सैलरी
नेट वर्थ ऑफ दृष्टि IAS के मालिक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति (Net Worth of Vikas Divyakirti)
दिल्ली सहित देश का अन्य शहरों में कोचिंग सेंटर चलाने वाले डॉ. विकास दिव्यकीर्ति मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 25 करोड़ रूपए की संपत्ति के मालिक हैं. दृष्टि IAS के साथ-साथ वह सोशल मीडिया पर यूट्यूब से भी जबरदस्त कमाई करते हैं. वह एक साल में लगभग 2 करोड़ रूपए कमाते हैं.
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति अब देश की मशहूर पर्सनालिटी हैं. हाल ही में विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12th फेम में एक कैमियो करते हुए नजर आए थे. बात उनकी लोकप्रियता की करें तो यूट्यूब पर उनके लगभग 2.5 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. इसके आलावा उनके दृष्टि IAS यूट्यूब चैनल पर भी एक करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं.
ALSO READ: एक कंधे पर पीएम मोदी एक कंधे पर महादेव.. हरिद्वार में कांवड़ियों ने उठाई बेहद अनोखी कांवड़