Nisha Dahiya : भारत की महिला पहलवान निशा दहिया 68Kg फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में बेहद ही दुर्भाग्यवश तरीके से हार गयी हैं. दरअसल उन्हें उत्तर कोरिया की सोल गुम ने 10-8 के अंतर से हराया है. इस बेहद ही निराश कर देने वाली हार के साथ पेरिस ओलंपिक्स 2024 में निशा का सफर खत्म हो गया हैं.
दरअसल मैच के दूसरा हाफ शुरू होने से पहले निशा दहिया 4-0 से आगे चल रही थीं और वह बेहद आसानी से मैच जीतती हुई नजर आ रही थी लेकिन फिर दूसरे हाफ में उनकी कोहनी या कंधे की हड्डी का जोड़ हट गया है.
Nisha Dahiya का हाथ टूटा
मैच में एक समय भारत की शान महिला पहलवान निशा दहिया 8-1 से आगे चल रही थीं. हालाँकि फिर दूसरे हाफ में दर्द से कराहती हुई नजर आई. जिसके बाद 3 डॉक्टरों को मेट पर निशा की जांच करने के लिए आना पड़ा. मैच में सबसे दिलचस्प पल तब आया जब निशा ने टूटे हुए हाथ बाद भी हार नहीं मानी और वह दर्द कहराती हुई भी अपना मैच जारी रखती रही. लेकिन फिर अंत में उत्तर कोरियाई पहलवान सोल गुम के लिए टूटे हाथ वाली निशा को हराना बेहद ही आसन हो गया.
मैच में निशा ने उत्तर कोरिया की पहलवान के विरुद्ध मैच में शुरुआत से ही पकड बनाई हुई थी और वह बेहद ही आसानी से अपना मैच जीतती हुई नजर आ रही थी लेकिन फिर उनकी चोट ने उनके ओलंपिक मेडल के सपने को चकनाचूर कर दिया.
हार के बाद फूट-फूटकर रोई Nisha Dahiya
मैच में मिली बेहद ही दुखद हार के बाद निशा फूट-फूटकर रोने लगी. हालाँकि इस एक अच्छा पल तब आया जब उनकी प्रतिद्वंद्वी पहलवान सोम गुम ने खेल भावना का परिचय देते हुए उन्हें उठाने की कोशिश की और उनकी हौसलाअफजाई की.
ALSO READ: Olympics 2024: जानिए ओलंपिक मेडल जीतने पर कौनसा देश देता हैं सबसे अधिक पैसा