Manu Bhaker : हरियाणा की 22 साल की बेटी मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया हैं. मनु निशानेबाजी की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 221.7 का स्कोर हासिल करके इतिहास रचा.
मनु भाकर के उपलब्धि बेहद खास हैं क्योंकि वह ओलंपिक में मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज भी बन गयी हैं. इस बेहद ही यादगार जीत पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की मेंबर नीता अंबानी का ये संदेश तेजी से वायरल हो रही हैं.
Manu Bhaker की जीत पर नीता अंबानी का आया रिएक्शन
एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने मनु भाकर को ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी और उन्होंने ये भी कहा कि ये जीत अन्य युवाओं को काफी प्रेरित करेगी.
नीता अंबानी ने एक वीडियो मैसेज के जरिए कहा कि ‘यह एक बेहद ही ऐतिहासिक क्षण है. हमारी सबसे यंग निशानेबाज ने हमें पेरिस ओलंपिक्स 2024 में पहला मेडल दिलाया हैं. मनु को इस स्पेशल जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई. मनु, ओलंपिक्स की 10 मीटर एयर पिस्टल में मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला बन गयी हैं और ऐसा करके उन्होंने इतिहास रचा है.’
नीता ने आगे कहा कि ‘मैं ये अच्छे से जानती हूं कि आपकी यह उपलब्धि देश के अन्य युवाओं को बड़े सपने देखने के लिए लगातार प्रोत्साहित करेगी. आप इसी तरह तिरंगे को ऊंचा लहराने का काम करते रहिए.’
वीडियो में देखें Manu Bhaker ने लिए नीता अंबानी ने क्या कहा
On Shooter Manu Bhaker winning Bronze medal at the #ParisOlympics2024 | What an incredible moment! Our youngest woman shooter has opened India’s tally at the Paris 2024 Olympics with a bronze. Congratulations, Manu Bhaker! As the first Indian woman to win in the 10 m air pistol… pic.twitter.com/A7X4u68T2p
— ANI (@ANI) July 28, 2024
बता दे मनु भाकर एक बेहद ही होनहार खिलाड़ी हैं और साल 2020 के ओलंपिक में भी उनसे मेडल की उम्मीद थी लेकिन वह खराब पिस्टल के कारण पिछली बार मेडल से चूक गयी थी. लेकिन इस बार मनु की कड़ी मेहनत रंग लाई और उन्होंने देश के लिए ब्रॉन्ज़ मेडल पर निशाना लगाया.
ALSO READ: Anant Ambani की शादी में कितनी खर्चा हुआ? जानिए कितने दिन में मुकेश अंबानी कर लेंगे इसकी भरपाई