TMKOC : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो टीवी जगत का सबसे फेमस सीरियल हैं. साल 2008 में शुरू होने वाला ये शो बीतें 16 सालों से लगातार फैन्स का मनोरंजन कर रहा हैं. इस शो में दिखाई देने वाला एक-एक किरदार फैन्स को काफी पसंद आता हैं. यही कारण हैं कि जब भी इस शो से जुडा कोई कलाकार शो छोड़ता हैं तो फैन्स का दिल टूट जाता हैं. इन सब के बीच खबर ये आ रही हैं कि शो में गोली का किरदार निभाने कुश शाह ने अब इस शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया हैं.
गोली ने छोड़ा TMKOC शो
कुश शाह पिछले 16 साल से इस शो से जुड़े हुए थे हालाँकि अब उन्होंने दुखी मन से इस शो को छोड़ दिया हैं.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ने के बाद अपने फेयरवेल के दौरान वह काफी भावुक नजर आए. कुश शाह ने कहा, ‘शुरुआत में मैं जब इस शो से जुड़ा था, तब मैं काफी यंग था. तब से लेकर अब तक सभी ने मुझे काफी प्यार दिया हैं. मैं शो से जुड़कर काफी यादें बनाई हैं. ये कहना भी गलत नहीं होगा कि मैंने अपना बचपन यही बिताया हैं.’
ALSO READ: बुजुर्ग ने बनाई ऐसी अनोखी साइकिल, जिसे देखते ही इंप्रेस हो गए Anand Mahindra.. फिर कर दिया ये ऐलान
आगे कुश शाह ने कहा, ‘मैं शो मेकर्स को शुक्रिया करना चाहूँगा. सभी ने मुझे काफी भरोसा किया हैं. मिस्टर असित मोदी का शुक्रिया. जिन्होंने मेरे करेक्टर को इतना खूबसूरत बनाया हैं. उनके भरोसे की वजह से ही मैं यहाँ हूँ.’
TMKOC शो छोड़ने पर बेहद इमोशनल हुए कुश शाह
शो छोड़ने के बाद कुश शाह बेहद ही इमोशनल नजर आये और आगे उन्होंने कहा, ‘मुझे इतना प्यार सम्मान देने के लिए सभी को बेहद ही शुक्रियां.’