Olympic Games Paris 2024 : फ्रांस की राजधानी पेरिस में इन दिनों ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जा रहा हैं. 26 जुलाई से शुरू हुए खेल के महाकुंभ में कुल 206 देशों के 10 हजार से अधिक एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान कुल 32 खेलों में खिलाड़ी 329 गोल्ड मेडल जीतने के लिए आमने-सामने होंगे. इसी बीच आज इस लेख में हम ये जानेगे कि आखिर ओलंपिक गोल्ड मेडल की कीमत क्या होती हैं और क्या ये सच में गोल्ड का होता हैं?.
गोल्ड मेडल नहीं होता हैं खरा सोना (Olympic Games Paris 2024)
ओलंपिक के दौरान दिए जाने वाले गोल्ड मेडल पूरा सोने का नहीं बना होता है. दरअसल मेडल का ज्यादातर हिस्सा चांदी का होता हैं और उस पर सिर्फ सोने की परत चढ़ी होती है.
इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के पैरामीटर के अनुसार एक ओलंपिक गोल्ड मेडल में महज 6 ग्राम गोल्ड ही होता है जोकि मेडल में सिर्फ परत के रूप में होता हैं. दिलचस्प बात ये हैं कि ओलंपिक गोल्ड मेडल में 92.5 प्रतिशत तो सिर्फ चांदी होती हैं.
इसके आलावा चांदी का मेडल पूरी तरह से चांदी का बना होता हैं जबकि कांस्य पदक कॉपर, टिन और जिंक वाली को मिलाकर बनाया जाता हैं.
ALSO READ: Olympics 2024: जानिए ओलंपिक मेडल जीतने पर कौनसा देश देता हैं सबसे अधिक पैसा
गोल्ड मेडल की कीमत कितनी होती हैं? (Olympic Games Paris 2024)
फोर्ब्स की रिपोर्ट की माने तो पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान खिलाड़ियों को दिए जाने वाले गोल्ड मेडल की कीमत लगभग 950 अमेरिकी डॉलर हैं जोकि इंडियन करेंसी में लगभग 80 हजार रूपए के बराबर हैं.
बता दे फ़्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित ओलंपिक 2024 में दिए जाने वाले गोल्ड मेडल का कुल वजन 529 ग्राम है. जिसमे 95.4 प्रतिशत चांदी और महज 6 ग्राम ही खरा सोना है इसका इस्तेमाल सिर्फ मेडल को गोल्ड किओ परत चढाने के लिए किया जाता हैं. रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया हैं कि गोल्ड मेडल 18 ग्राम आयरन मेडल भी लगा होता हैं जपकी ऐतिहासिक एफिल टावर का टुकड़ा भी है.
ALSO READ: Manu Bhaker ने ओलंपिक में जीता ब्रॉन्ज मेडल जीता तो नीता अंबानी ने कर दिया ये ऐलान