Arshad Nadeem : पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया हैं. दरअसल वह ओलंपिक में व्यक्तिगत रूप से गोल्ड जीतने वाले पाकिस्तान के पहले खिलाडी बन गए हैं. जैवलिन इवेंट के फाइनल में नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ते हुए 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड जीता.
ओलंपिक मेडल लेकर पाकिस्तान लौटने वाले अरशद नदीम पर पैसों की बारिश हो रही हैं. पाकिस्तान सरकार के आलावा देश के कई बड़े-बड़े सेलेब्स ने उन्हें ईनाम राशि और गिफ्ट दिए हैं. इसी बीच एक तोहफा चर्चा का विषय बना हुआ हैं. सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि ये तोहफा उन्हें उनके ससुर ने दिया हैं.
Arshad Nadeem को ससुर ने तोहफे में दी भैंस
अरशद नदीम के गांव से ससुर मोहम्मद नवाज ने लोकल मीडिया को बताया कि उनके गांव में किसी को भैंस तोहफे में देने का मतलब काफी कीमत और सम्मानीय होता है. बताया जाता हैं कि नदीम अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं और जैवलिन खेल से दुनिया में नाम कमाने के बाद भी वह अपने गांव में अपने परिवार के साथ ही रह रहे हैं.
अरशद नदीम के ससुर ने आगे ये भी बताया कि उनके 4 बेटे और 3 बेटियां हैं. उनकी सबसे छोटी बेटी आयशा का निकाह अरशद नदीम के साथ हुआ है. नवाज ने ये भी खुलासा किया कि अरशद-आयशा के 2 बेटे और 1 बेटी हैं.
ALSO READ: नीरज चोपड़ा की मां के बाद Arshad Nadeem की मां का भी मासूमियत भरा बयान हुआ वायरल
बातचीत के दौरान नदीम के ससुर नवाज ने बताया कि वह अपने दामाद नदीम की कामयाबी से काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के लिए व्यक्तिगत मेडलिस्ट अरशद नदीम सभी से काफी इज्जत से पेश आता है.
नदीम के ससुर ने बताया, कि ‘जब भी अरशद हमारे घर आता है तो किसी चीज भी को लेकर कभी शिकायत नहीं करता. हमारे घर में उस समय जो बना हो, वो बिना किसी शिकायत के खा लेता है. उसके 2 बच्चे स्थानीय प्राइमरी स्कूल में जा रहे हैं जबके एक बेटा अभी बहुत छोटा है.’