कांवड़ यात्रा : सावन के पवित्र महीनें में बेहद ही जोरो-शोरो से कांवड़ यात्रा चल रही हैं. जैसे-जैसे शिवरात्रि नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे कावड़िया हरिद्वार से गंगाजल लेकर निकल चुके हैं. इसी बीच हरिद्वार में एक बेहद ही अनोखा नजारा देखने को मिला. दरअसल हरिद्वार में एक युवक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति कंधे पर लेकर पहुँच गया.
युवक ने सबसे पहले मूर्ति को हर की पौड़ी पर स्नान कराया और अपने साथियों के साथ कंधे पर मूर्ति को लेकर बागपत की ओर चल दिया. बता दे पीएम मोदी की मूर्ति कंधे पर लेकर चलने वाले कावड़िए का नाम रूपेंद्र तोमर बताया जा रहा हैं और वह पेशे से एक पैथोलॉजिस्ट हैं.रूपेंद्र दिल्ली में खुद की एक पैथोलॉजी लैब चलाता हैं.
अनोखी कांवड़ लाने वाले रूपेंद्र तोमर की हैं एक इच्छा
रूपेंद्र ने अनोखी कावड़ के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी पसंद हैं और वह पीएम मोदी से मिलना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने अपनी एक बड़ी कीमत भी चूका दी हैं.
रूपेंद्र ने खुलासा किया कि पीएम मोदी की मूर्ति बनाने में दो महीनें का समय लगा हैं और इसके करीब 60000 रूपए का खर्चा भी आया हैं. दरअसल उसने पीएम मोदी के आलावा देवों के देव महादेव भगवन शिव की मूर्ति भी बनवाई हैं.
रूपेंद्र की एक इच्छा हैं, उनका कहना हैं कि वह हरिद्वार से लाए पूरे जल को महादेव पर चढाने के बाद पीएम मोदी से मिलना चाहते हैं और उन्हें गंगाजल देना चाहते हैं. बता दे कावड़िए रूपेंद्र के साथ कुल 8 लोगों की टीम हैं. ये पूरी टीम मिलकर भी कंधे पर भगवान शिव और पीएम मोदी की मूर्ति उठाकर ले जा रहे हैं.
सवान के महीने में कावड़ का चलन वर्षों साल पुराना हैं. हालाँकि पिछले वर्षों में कावड़ियों द्वारा बेहद ही अनोखी-अनोखी कावड़ देखने को मिलती आ रही हैं.
ALSO READ: अब TMKOC से गोली ने कहा अलविदा, इस वजह से 16 साल बाद छोड़ा शो