Gautam Gambhir: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया हैं और इस दौरे के लिए हार्दिक पांड्या को टी20I टीम का कप्तान नहीं बताया गया हैं. इसी बीच हार्दिक को कप्तान न बनाए जानें को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ हैं. दरअसल गौतम गंभीर के कोच बनते ही टीम इंडिया में हलचल तेज हो गई हैं.
बीसीसीआई और चयन समिति ने सूर्यकुमार यादव को टी20I टीम का कप्तान बनाया हैं जबकि शुभमन गिल को वनडे और टी20I का उपकप्तान भी नियुक्त किया गया हैं. दरअसल जब टीम का ऐलान हुआ तो सबसे हैरानी वाला फैसला हार्दिक पांड्या को कप्तान न बनाए जाने का रहा.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने टूर्नामेंट में 144 रन बनाने के साथ-साथ 11 विकेट भी झटके थे. सबसे खास बात ये थी कि वह टीम का उपकप्तान भी थे. ऐसे में सवाल ये उठता हैं कि आखिर हार्दिक पांड्या की क्या लगती थी जो उन्हें कप्तान नहीं बनाया गया हैं.
ALSO READ: इस भारतीय क्रिकेट ने Suryakumar Yadav के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले- हार्दिक थे कप्तानी के हकदार
क्या Gautam Gambhir की दखलंदाजी से हार्दिक पांड्या नहीं बने कप्तान?
बीसीसीआई के एक करीबी सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि गौतम गंभीर ने कप्तानी के लिए सीधे-सीधे सूर्यकुमार यादव का नाम नहीं रखा था. लेकिन उन्होंने ये जरुर कह दिया था कि उन्हें कप्तान के लिए एक ऐसा खिलाड़ी चाहिए तो वर्कलोड के कारण टीम इंडिया की सफलता में रोड़ा न बने.
गौतम गंभीर की इस बात से चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी सहमत थे. जिसके बाद हार्दिक पांड्या का पलड़ा सूर्यकुमार यादव के सामने हल्का पड़ गया.
ODI सीरीज में नहीं हैं हार्दिक पांड्या
श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे. दरअसल उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए सीरीज से दूर रहना का फैसला किया हैं. माना ये जा रहा हैं कि नताशा से तलाक के बाद वह कुछ समय परिवार के साथ रहकर खुद को मानसिक रूप से फिट करना चाहते हैं.
ALSO READ: जानिए तलाक के बाद किसके पास रहेगा हार्दिक पांड्या और नताशा का बेटा Agastya