Pradeep Bandekar passes away : सिनेमा जगत के मशहूर फोटो पत्रकार प्रदीप बांदेकर का शनिवार(10 अगस्त) को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया हैं. ज्यादातर लोगों के लिए प्रदीप का नाम अनसुना होगा लेकिन सच्चाई ये हैं कि बांदेकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र और शाहरुख जैसे बॉलीवुड के सुपरस्टार्स के फेवरेट फोटो पत्रकार रहे हैं.
प्रदीप बांदेकर देर रात करीब 2.30 पर हुआ निधन (Pradeep Bandekar passes away)
प्रदीप बांदेकर के निधन को लेकर उनके परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया कि शनिवार(10 अगस्त) रात करीब 2 बजकर 30 मिनट पर उनका निधन हुआ. उन्होंने कहा, ‘शनिवार आधी रात के बाद परिवार के साथ डिनर कर पवई स्थित अपने घर पर लौटने के बाद बांदेकर ने बेचैनी की शिकायत की थी.’
ALSO READ: Shatrughan Sinha ने इंडस्ट्री की पोल खोली, अमिताभ बच्चन के लिए भी कह दी नहीं कहने वाली बात
प्रदीप के बेटे प्रथमेश अपने पिता को बिना किसी देरी के अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बता दे प्रदीप बांदेकर मुंबई मीडिया जगत के सबसे सम्मानित फोटो पत्रकारों में से एक हैं और उन्होंने लगभग चार दशक के करियर के परिवार के दौरान धर्मेन्द्र से लेकर शाहरुख खान तक के साथ काम किया हैं.
प्रदीप के निधन की खबर मिलने पर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन, बिपाशा बसु और नील नितिन मुकेश जैसे फिल्म स्टार्स ने सोशल मीडिया पर सीनियर फोटो-पत्रकार को श्रद्धांजलि दी हैं.
ALSO READ: जब बिन बुलाएं अमिताभ बच्चन की पार्टी में पहुँच गई थी Rekha, फिर बाथरूम में…..
देखें कुछ ट्वीट:-
Pradeep Bandekar ji’s passing is a personal loss…His decades-long bond with our family goes beyond the lens….He will be dearly missed and fondly remembered. Om Shanti🙏🏼 pic.twitter.com/faer1ewcpg
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 11, 2024
Veteran press photographer Pradeep Bandekar passes away, Ajay Devgn, Bipasha Basu pay condolences
Read @ANI Story | https://t.co/Eu9sS2jmFv#PradeepBandekar #Phorographer #AjayDevgn #Bollywood pic.twitter.com/1ruDkmUjqI
— ANI Digital (@ani_digital) August 11, 2024
I am deeply saddened to hear about the passing of Pradeep Bandekar ji, a veteran photographer. His presence, filled with memories & humour, always kept the paparazzi team vibrant. He will be greatly missed & remembered. #OmShanti🙏🏼 pic.twitter.com/rrs8HneT6W
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) August 11, 2024