Rishabh Pant : इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2025 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया हैं. दरअसल अगले साल मेगा नीलामी होनी हैं. ऐसे में टीमें ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज करेगी. इसी बीच खबर ये आ रही हैं कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ सकते हैं.
मीडिया में ये दावा किया जा रहा हैं कि मेगा नीलामी से पहले दिल्ली की टीम पंत को रिलीज कर देगी और अगर ऐसा हुआ तो ऋषभ पंत चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ सकते हैं. रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा हैं कि सीएसके की टीम पन्त को टीम का कप्तान भी बना सकती हैं.
Rishabh Pant से खुश नहीं हैं दिल्ली कैपिटल्स
दैनिक जागरण की खबर के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स की टीम ऋषभ पन्त से खुश नहीं हैं. ऐसे में आगामी ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज किया जा सकता हैं. अगर पन्त को रिलीज किया गया तो वह एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ सकते हैं. बता दे ऋषभ आईपीएल के एक अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं लेकिन कहा ये जा रहा हैं कि दिल्ली उनसे खुश नहीं हैं.
ALSO READ: Rishabh Pant को चांटा मारना चाहते हैं कपिल देव, वजह हैं दिलचस्प
2016 से दिल्ली कैपिटल्स के साथ हैं Rishabh Pant
ऋषभ पंत ने साल 2016 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था और इसके बाद से वह दिल्ली का ही हिस्सा हैं. पन्त को 2016 में दिल्ली ने 1.90 करोड़ में साइन किया था. इसके बाद 2018 में उन्हें 8 करोड़ में रिटेन किया गया था.
साल 2016 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ऋषभ पंत को 16 करोड़ में साइन किया था. हालाँकि 2023 में वह चोट के कारण नहीं खेले थे और 2024 में भी उन्हें 16 करोड़ रूपए फीस मिली थी.
Rishabh Pant का आईपीएल करियर
26 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अब तक अपने करियर में खेले 111 आईपीएल मैचों की 110 पारियों में 35.31 की औसत और 148.93 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 18 अर्द्धशतक भी लगाए हैं.
ALSO READ: बिना मैच खेले T20 World Cup ट्रॉफी जीतने वाली 4 भारतीय खिलाड़ी