Rohit Sharma : रोहित शर्मा के टी20I फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद से टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान को लेकर चर्चाएँ तेज हो गयी हैं. फिलहाल कप्तानी की रेस में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव सबसे आगे चल रहे हैं. मौजूदा स्थिति देखें तो कप्तानी को लेकर सूर्यकुमार को ज्यादा सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई दे रहा हैं.
रोहित ने जब संन्यास का ऐलान किया था तो सभी को ऐसा लगने लगा था कि उनके डिप्टी हार्दिक पांड्या को कप्तानी मिल जाएगी लेकिन फिलहाल तो ऐसा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा हैं.
Rohit Sharma चाहते हैं कि सूर्यकुमार यादव बने कप्तान
सोशल मीडिया पर इन दिनों इस बात की चर्चा तेजी से ही रही हैं कि हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव को कप्तान बना दिया गया हैं हालाँकि इसकी अधिकारिक घोषणा होना बाकि हैं. दरअसल हार्दिक की फिटनेस और उपलब्धता के दौरान सूर्यकुमार का पलड़ा भारी नजर आ रहा हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट्स के अनुसार कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के साथ-साथ रोहित शर्मा भी यही चाहते हैं कि हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव को टी20I टीम का कप्तान बनाया जाए. ये भी दावा किया जा रहा हैं कि इस विषय पर गौतम गंभीर और अगरकर ने हार्दिक पांड्या से बात भी कर ली हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक सूर्यकुमार यादव होंगे टीम इंडिया के टी20I कप्तान
रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया हैं कि सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका दौरे पर खेली जानी वाली सीरीज से ही टीम इंडिया का टी20I कप्तान बना दिया जाएगा और फिर वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक टीम के कप्तान बने रहेंगे. हालाँकि अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं.
बता दे सूर्यकुमार यादव वर्तमान में टीम इंडिया के प्रमुख टी20I बल्लेबाज हैं. इसके आलावा हार्दिक पांड्या की खराब फिटनेस भी उनकी राह में रोड़ा बना रही हैं. ऐसे में चीफ सिलेक्टर और कोच ये चाहते हैं कि किसी ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाए जाए जो लगातार दो साल तक बिना चोटिल हुए टीम इंडिया के लिए खेलता रहे.
ALSO READ: Fact Check: क्या रूसी मॉडल एलेना टुटेजा को डेट कर रहे हैं Hardik Pandya?