Royal Enfield 250cc : रॉयल एनफील्ड दुनिया की सबसे फेमस बाइक निर्माता मानी जाती हैं. दरअसल ये कंपनी अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को लगातार बढाने का प्रयास करती रहती हैं. इसी बीच खबर ये आ रही हैं कि कंपनी 350सीसी, 450 सीसी और 650 सीसी के बाद बाजार में 250 सीसी बाइक उतारने वाली हैं.
रॉयल एनफील्ड ला रही हैं 250 सीसी की बाइक (Royal Enfield 250cc)
ऑटोकार की एक रिपोर्ट के अनुसार रॉयल एनफील्ड कंपनी 250 सीसी की इंजन क्षमता वाली बाइक पर तेजी से काम कर रही हैं. माना जा रहा हैं कि जल्द ही से इसे बाजार में उतारा जा सकता हैं.
बता दे कंपनी ने जब 350 सीसी को बाजार में उतारा था तब कंपनी के ये फैसला किया था कि वो सिर्फ बाइक के साइज़ ही नही बल्कि इसे बेहद कम कीमत के साथ बाजार में लॉन्च करेगी.
250 सीसी बाइक को लेकर ये भी कहा जा रहा हैं कि कंपनी इसे काफी समय से लॉन्च करने की तैयारी में हैं और अब कंपनी ने इसे कोडनेम ‘V’ दिया हैं. ये एक स्ट्रेट फॉरवर्ड ऑर्किटेक्चर पर आधारित बेहद ही सस्ती बाइक होगी.
ALSO READ: पेट्रोल बाइक की जगह CNG Motorcycle से हर महीनें हो सकती हैं इतनी बचत, जानिए पूरा समीकरण
जानिए कितनी होती Royal Enfield 250cc बाइक की कीमत
माना जा रहा हैं कि इस बाइक के लॉन्च होने के बाद बाजार में कंपनी की पकड और भी मजबूत हो जाएगी. इस बाइक की कीमत कितनी होगी इस की अभी अधिकारिक घोषणा नहीं की हैं लेकिन माना जा रहा हैं कि इसकी कीमत करीब 1.50 लाख रूपए से भी कम हो सकती हैं. बता दे वर्तमान में इतनी तो कई स्कूटी की कीमत हैं. ऐसे में अगर रॉयल एनफील्ड 250सीसी की बाइक लाती हैं तो ये कस्टमर्स के लिए बेहद ही ख़ुशी की बात होगी.
दरअसल वर्तमान रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक हंटर 350 सीसी हैं, जिसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 1.75 लाख रूपए हैं.
ALSO READ: Bajaj Freedom 125 CNG : बजाज ने लॉन्च की दुनिया की पहली CNG बाइक, फुल टैंक पर दौड़ेगी 330KM