Royal Enfield Guerrilla 450: दुनिया की सबसे फेमस मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी में से एक रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक ऑल न्यू गुरिल्ला 450 बाजार में लॉन्च कर दी हैं. फिलहाल इस बाइक को 3 अलग-अलग वैरिएंट में लॉन्च किया गया हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इस बेहद जबरदस्त बाइक की शुरूआती कीमत 2.39 लाख रूपए रखी गयी हैं. इसी बीच अब इस मोटरसाइकिल को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई हैं.
Royal Enfield Guerrilla 450 की माइलेज को लेकर आया अपडेट
रॉयल एनफील्ड की गुरिल्ला 450 में हिमायलन 450 के बेहद ही मजबूत इंजन का इस्तेमाल किया गया हैं जोकि एक 452सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन हैं. ये बेहद ही खास इंजन इस मोटरसाइकिल को 8000 rpm पर 39.52 bhp की पॉवर और 5500 rpm पर 40nm का टार्क उपलब्ध कराता हैं.
इस मोटरसाइकिल की एक बड़ी खासियत ये भी हैं कि ये बाइक के इंजन को स्लिप और असिस्ट कल्च के साथ 6-स्पीड गियर के साथ कनेक्ट किया गया हैं. इसके आलावा इस मोटरसाइकिल की माइलेज को लेकर भी एक बेहद ही दिलचस्प अपडेट सामना आता हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 29kmph की माइलेज देगी. इसके आलावा कंपनी ने मोटरसाइकिल को लेकर ये दावा भी किया हैं कि इसका एआरएआई माइलेज 30km हैं, इतना ही नहीं रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को कई मोड़ में तैयार किया गया हैं.
बेहद शानदार हैं Royal Enfield Guerrilla 450 का डिजाइन
गुरिल्ला 450 के डिजाइन की बात करें तो इसके सर्कुलर LED हेडलैंप दिया गया हैं जोकि कंपनी द्वारा लॉन्च बाइक्स भी देखने को भी मिल रही हैं. इस मोटरसाइकिल की टेल लैंप और एक्सहोस्ट यूनिट ही रॉयल एनफील्ड की सबसे लोकप्रिय मॉडल में से एक हिमालयन 450 से लिया गया हैं.
इसके आलावा गुरिल्ला 450 में सिंगल पीस यूनिट मिलती हैं, हालाँकि इससे पहले लॉन्च की हुई हिमालयन 450 में स्पिल्ट सीट दी गयी थी. ऐसे में गुरिल्ला 450 और हिमालयन 450 की सीट में काफी अंतर हैं.