Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड ने आज अपनी प्रीमियम मॉडर्न रोडस्टर – रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को बाजार में लॉन्च कर दिया हैं. इस बाइक को लेकर लोग बेहद ही उत्साहित नजर आ रहे हैं. हिमालयन 450 की जबरदस्त सफलता के बाद कंपनी नए मॉडल के 3 वेरिएंट्स लेकर आई है. इसमें एनालॉग, डैश और फ्लैश शामिल हैं.
Royal Enfield Guerrilla 450 के फीचर्स और कीमत
युवाओं के बीच हमेशा छाई रहने वाली रॉयल एनफील्ड ने गुरिल्ला 450 में हिमालयन 450 से मिलता-जुलता एक छोटा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया हैं. जोकि गूगल मैप्स से कनेक्ट रहेगा. इन सब के बीच बाइक के लोअर वैरिएंट की बात करें तो इसमें के बड़ी डिजिटल डिस्प्ले के साथ-साथ एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता हैं जोकि कि रॉयल एनफील्ड की बाइक्स शॉटगन 650 (Shotgun 650), सुपर मीटीयोर 650 (Super Meteor 650) जैसी अन्य बाइक्स में भी दिया गया था.
गुरिल्ला 450 का इंजन बेहद ही दमदार हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें शेरपा 450 का पॉवरफुल इंजन लगा है जोकि एनफील्ड के पिछले मॉडल हिमालयन 450 में भी अच्छा परफॉर्मेंस दे रहा है. बता दे गुरिल्ला में 452 cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है. इससे मोटरसाइकिल को 8,000 rpm पर 39.52 bhp की पावर मिलती है और 5,500 rpm पर 40 Nm की पॉवर जेनरेट होती हैं. गुरिल्ला 450 में स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स भी दिया गया हैं.
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 बाइक के वजन की बात करें तो पेट्रोल टैंक फुल होने के बाद इस मोटरसाइकिल का वजन 185 किलोग्राम हैं. इसमें 11 लीटर का एक बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया हैं. बात इसकी कीमत की करें तो रॉयल एनफील्ड की इस बेहद ही शानदार बाइक की कीमत 2.39 लाख रूपए से शुरू हैं और अलग-अलग वैरिएंट के अनुसार इसकी कीमत में भी अंतर हैं.
ALSO READ: Bajaj Freedom 125 CNG : बजाज ने लॉन्च की दुनिया की पहली CNG बाइक, फुल टैंक पर दौड़ेगी 330KM