Saina Nehwal : पेरिस ओलंपिक में भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बेहद ही शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई थी और सभी भारतीयों के सामने गोल्ड मेडल की उम्मीद भी जगाई थी लेकिन फिर एक ऐसी खबर आई, जिसने सभी को तोड़कर रख दिया. दरअसल विनेश को 100 ग्राम वजन बढ़ने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया. सबसे दुखद बात ये रही कि उन्हें सिल्वर मेडल से भी हाथ धोना पड़ा.
विनेश फोगाट के साथ जो हुआ, उससे पूरे भारत में निराशा हैं और सभी इस महिला पहलवान की तारीफ कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच पूर्व ओलंपिक मेडलिस्ट सानिया नेहवाल ने विनेश को लेकर कुछ ऐसा कह दिया हैं, जिससे बवाल मच गया हैं.
Saina Nehwal ने गिनाई विनेश फोगाट की गलती
2012 के लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली नेहवाल का कहना हैं कि विनेश को अपनी गलती मान लेनी चाहिए.
नेहवाल ने कहा, ‘विनेश अपना पहला ओलंपिक नहीं खेल रही हैं, इस साल ये उनका तीसरा ओलंपिक है. बतौर एथलीट उन्हें सभी नियमों की पूरी जानकारी होनी चाहिए. अगर यहां भी कोई गलती हुई है, तो मैं नहीं जानती कि ये सब कैसे हुआ है. इतने बड़े मंच पर मैंने आज तक किसी भी अन्य रेसलर के साथ इस तरह की घटना होते हुए नहीं देखी है. मैंने ये तक कभी नहीं सुना है कि उन्हें अधिक वजन होने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया हो.’
ALSO READ: Vinesh Phogat Net Worth: जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं विनेश फोगाट
Saina Nehwal ने कहा अपनी गलती माने विनेश फोगाट
साइना नेहवाल ने आगे ये भी कहा कि विनेश एक बेहद ही सीनियर एथलीट हैं. ऐसे में उन्हें ये लगता हैं कि इस पूरी घटना के लिए कहीं ना कहीं खुद विनेश फोगाट भी जिम्मेदार हैं. ऐसे में उन्हें अपनी गलती मान लेनी चाहिए.
साइना का कहना हैं कि इतने बड़े मैच से पहले इस तरह की गलती होना बेहद ही खराब चीज हैं. विनेश एशियाई और कॉमनवेल्थ गेम्स की चैंपियन रही हैं. इतना अनुभव होने के बाद भी इस तरह की गलती कैसे हुई, इसका जवाब तो खुद विनेश और उनके कोच को ही देना चाहिए.
ALSO READ: कैसे बढ़ गया Vinesh Phogat का वजन? कहाँ हुई चूक.. उठ गया बड़े राज से पर्दा