Amrit Vrishti Scheme : देश के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए नई सेविंग स्कीम लॉन्च कर दी हैं. इसमें निवेश करने वालों को बैंक भर-भरकर कमाई का मौका देगा. एक दिलचस्प बात ये हैं कि बैंक ने ये स्कीम सिमित अवसर के लिए निकाली हैं.
एसबीआई ने लॉन्च की Amrit Vrishti Scheme
एसबीआई ने जो नई स्कीम लॉन्च की हैं उस स्कीम का नाम ‘अमृत वृष्टि’ रखा हैं. दरअसल ये एक लिमिटेड पीरियड की टर्म फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम हैं. इस स्कीम में 15 जुलाई से निवेश करना शुरू कर दिया गया हैं.
एक सबसे महत्वपूर्ण बात ये हैं कि बैंक द्वारा ये स्कीम सिर्फ कुछ ही समय के लिए मार्किट में आई हैं हालाँकि अगर इसे अच्छा रिस्पांस मिलता हैं तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता हैं.
ALSO READ: HP Chromebook : महज 10,990 में हप्ते का जबरदस्त लैपटॉप घर ले जाए, ये हैं साल 2024 की सबसे बड़ी डील
444 दिनों तक करना होगा निवेश (Amrit Vrishti Scheme)
एसबीआई की अमृत वृष्टि स्कीम में आपको 444 दिनों के लिए फिक्स्ड डिपोजिट करना होता हैं. इसमें ग्राहकों को बढ़िया रिटर्न मिलेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार बैंक इस स्कीम में 7.25 फीसदी वार्षिक का फिक्स इंटरेस्ट दे रहा हैं. एक खास बात ये हैं कि बैंक इस स्कीम में पैसा लगाने वाले सीनियर सिटीजंस को 0.50 फीसदी अधिक ब्याज देगा.
ग्राहकों को मिलेगी लोन की सुविधा (Amrit Vrishti Scheme)
अमृत वृष्टि की सबसे खास बात ये हैं कि अगर आप इस स्कीम में पैसा लगाते हैं और फिर आपको पैसो की जरुरत पड़ती हैं तो आप इस स्कीम के आधार पर लोन भी ले सकते हैं. इस एफडी स्कीम को आप नजदीक की एसबीआई ब्रांच के आलावा YONO App और इंटरनेट बैंकिंग से भी ले सकते हैं.
बता दे बैंक ने अमृत वृष्टि स्कीम सिर्फ कुछ ही समय के लिए निकाली हैं. इस स्कीम में निवेश करने की आखिरी डेट 31 मार्च 2025 तक तय की गई हैं.
ALSO READ: बाजार में बवाल काटने आ गई Tata Curvv Coupe SUV, एक साथ इलेक्ट्रिक, डीजल और पेट्रोल तीनों मॉडल लॉन्च